Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) के शिशु रोग विभाग में नवजात शिशुओं के बेहतर इलाज एवं क्रिटिकल केयर के लिए वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. जिसका उद्घाटन चीफ मेडिकल ऑफिसर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ बी बी करुणामय ने किया.
इस अवसर पर एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आनंद कुमार, एडिशनल सीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घाणेकर एवं अन्य वरीय चिकित्सक एवं नर्सिंग सिस्टर उपस्थित थी.
बोकारो जनरल हॉस्पिटल के शिशु रोग विभाग में चार नियोनेटल, पीडियाट्रिक वेंटिलेटर उपलब्ध कराई गई है. जिससे उन नवजात शिशुओं एवं अन्य पीडियाट्रिक मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी जिन्हें क्रिटिकल केयर और वेंटिलेटर सपोर्ट की जरुरत पड़ेगी. उल्लेखनीय है कि बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है.