Bokaro: जिला प्रशासन बोकारो ने जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी क्षेत्र में पेंशन/दिव्यांगता शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। उक्त शिविर का आयोजन आगामी 21 जून से शुरू होकर 15 जुलाई को समाप्त होगी।
शिविर का आयोजन अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग प्रखंडों में होगा। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। शिविर के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त विजया जाधव ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को जरूरी निर्देश दे दिया है।
क्या – क्या होगा शिविर में
शिविर में स्थानीय योग्य लाभुकों का शत-प्रतिशत पेंशन स्वीकृति (मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना एवं HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ पेंशन) एवं स्वीकृत पेशनधारियों का जिन्हें किसी कारणवश पेंशन भुगतान नहीं हो पा रहा है, का त्रुटि निराकरण से संबंधित आवेदनों का जाँचोपरांत नियमानुसार निष्पादन भी किया जाएगा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
साथ ही, स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना से आच्छादित करने हेतु पेंशन फॉर्म भी उक्त शिविर में भरा/प्राप्त किया जाएगा। आयोजित शिविर में विभागीय कर्मचारी पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक उपस्थित रहकर प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन करेंगे।
इन दस्तावेजों के साथ आम जन शिविर में पहुंचें
आधार कार्ड/मोबाईल नं०, फोटोग्राफ, बैंक खाता, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र।
शिविर में इन विशेषज्ञ चिकित्सकों की हुई प्रतिनियुक्त्ति
– हड्डी रोग विशेषज्ञ डा० रामप्रवेश सिंह, ई०एन०टी० रोग विशेषज्ञ डा० सुनील कुमार, मनोरोग विशेषज्ञ डा० प्रशांत कुमार, नेत्ररोग विशेषज्ञ डा० पिंकी पॉल, ऑडियोलॉजिस्ट श्री सुमित कुमार, क्लीनिकल साईक्लोजिस्ट ।
इन दिनों इन स्थानों पर लगेगा शिविरः-
21.06.2024 शुकवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोमिया
22.06.2024 शनिवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चास
24.06.2024 सोमवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नावाडीह
25.06.2024 मंगलवार – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बालीडीह
26.06.2024 बुधवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कसमार
28.06.2024 शुकवार – चास नगर निगम, चास, बोकारो
29.06.2024 शनिवार- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चन्दनकियारी
01.07.2024 सोमवार – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिण्ड्राजोरा
02.07.2024 मंगलवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेरमो
03.07.2024 बुधवार – प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चिरा चास।
06.07.2024 शनिवार – प्रा० स्वा० केन्द्र, चतरोचट्टी, गोमिया।
08.07.2024 सोमवार – प्रा० स्वा० केन्द्र, चतरोचट्टी. दुपरा (चास)
09.07.2024 मंगलवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जरीडीह।
10.07.2024 बुधवार – शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेक्टर-6 बी०एस० सिटी।
12.07.2024 शुक्रवार – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पेटरवार ।
13.07.2024 शनिवार – सदर अस्पताल, बोकारो ।
15.07.2024 सोमवार – प्रखंड परिसर चंद्रपुरा ।