Hindi News

Pentecostal Assembly School: शुभ संदेश और शुभकामनाओं के साथ हुआ नए सत्र का शुभारंभ


Bokaro: दी पेंटिकॉस्टल असेंबली स्कूल में  नवीन सत्र  2023 – 2024 की शुभारंभ 3 अप्रैल को  किया गया।  प्रधानाचार्या  डॉ. श्रीमती करुणा प्रसाद  तथा  शिक्षक वृंद के द्वारा कक्षा नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के छात्रगण  का हार्दिक अभिनंदन किया गया।

 डॉ.करुणा प्रसाद जी के शुभ संदेश और शुभकामनाओं के साथ प्रार्थना – कक्ष में  विशेष प्रार्थना की गई। विद्यालय के भिन्न -भिन्न समयावली से प्री- प्रायमरी, प्रायमरी, सेकेंडरी तथा सीनियर -सेकेंडरी के विद्यार्थियों ने अपने-अपने निर्धारित वेशभूषा को धारण कर विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय परिसर को चार- चाँद लगा दिया।

सर्वत्र हर्षोल्लास तथा जोश का वातावरण था। शिक्षक वृंद तथा छात्रगण का परस्पर मिलन अत्यंत ही स्नेहमयी तथा भावपूर्ण रहा। प्रतीत हो रहा था मानो बच्चे बहुत दिनों बाद  घर को लौटे हैं।

आवश्यक निर्देश  तथा विभिन्न प्रकार के कार्यकलापों के माध्यम से कक्षा में पठन – पाठन का साक्षात्कार किया गया। विशेषत: प्री- प्राइमरी तथा प्राइमरी के बच्चों पर प्रधानाचार्या जी तथा कक्षा से संबंधित  शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा विशेष ध्यान रखा गया।

नए पोशाक और नए किताब-कॉपी के साथ नए स्कूल-बैग, वाटर-बोतल, पेंसिल-बॉक्स इत्यादि के साथ सभी बहुत खुश थे। कुछ नए तथा कुछ पुराने शिक्षक- शिक्षिकाओं को पाकर छात्र – छात्राएं अत्यंत उल्लासित थे। लक्ष्य-प्राप्ति, उज्ज्वल भविष्य, सुनहरे सपने, सौहार्द्र, नैतिकता,  उत्साहवर्धन, उत्तम स्वास्थ्य इत्यादि की पुनरावृत्ति करते हुए इस दिन की सार्थकता स्थापित की गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!