Bokaro: सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में बनाये गए अस्थाई अस्पताल में टीका लेने के लिए लगभग आठ हजार लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ज्यादा लोग पुरुलिया (पश्चिम बंगाल), कतरास (धनबाद) और बोकारो शहर के बहरी इलाके के लोग थे। सोशल डिस्टन्सिंग और कोरोना के अन्य गाइडलाइन्स की धज्जियां उड़ गई। प्रसाशन को भीड़ नियंत्रित करने के लिए फाॅर्स बुलाना पड़ा।
स्वास्थ विभाग के लोग भी एक पल के लिए सकपका गए की इतनी भीड़ अचानक कैसे आ गई। कई लोग तो भीड़ देख कर ही बाहर से लौट गए। इसके पहले भी टीकाकरण के लिए इस केंद्र में भीड़ होती रही है, पर शायद पहली बार इतनी भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 6740 लोगो का टीकाकरण सिर्फ लाइब्रेरी मैदान में हुआ है।
पुरुलिया से आने वाले लोगों का कहना है कि बोकारो में टीका आसानी से मिल जा रहा है। केंद्र ने आबादी व खपत के हिसाब से झारखंड को वैक्सीन का कोटा दिया है। इतनी संख्या में बाहर के लोगो का इस तरह गाड़ियों में लद-लद कर आने से वैक्सीन की खपत तो बढ़ेगी ही, साथ में कोरोनावायरस के फैलने का खतरा भी बढ़ेगा।
स्थानीय लोगो की मांग है की प्रसाशन को जल्द ही ऐसी भीड़ को कण्ट्रोल करने के लिए ठोस कदम उठाना चाहिए। बताया जा रहा है कि बंगाल इलाके से सटे ज़िले के ब्लॉकों में स्तिथ टीकाकरण केन्द्रो में भी इसी तरह का माहौल है। बंगाल से लोग आ-आकर टिका लगवा रहे है।