Bokaro: विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत एक कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन बोकारो डा० दिनेश कुमार की अध्यक्षता में कॉम्प-2 ए०एन०एम० सेन्टर के सभागार में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सिविल सर्जन के द्वारा द्वीप प्रज्जलित कर किया। साथ ही सिविल सर्जन द्वारा जनमानस हेतु मानसिक स्वास्थ्य एवं उपचार सम्बन्धित फोबिया, आत्महत्या व मोबाईल के लत सम्बन्धित पम्पलेट का विमोचन किया।
■ जो लोग देर रात तक मोबाईल का प्रयोग करते है उनके दिनचर्या में अधिक गुस्सा का आना और चिड़चिड़ापन स्वाभाविक है-
सिविल सर्जन डा० दिनेश कुमार ने सभी को बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बिना हम पूर्ण स्वास्थ्य की परिकल्पना नही कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य एक ऐसा विषय है जिस पर लोग खुलकर बात नहीं करना चाहते हैं बल्कि झाड़-फूक से उपचार कर अपने स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में हम सभी स्वास्थ्य कर्मी की जिम्मेदारी बनती है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ्य व्यक्तियों की पहचान मानसिक स्वास्थ्य कैम्प के दौरान करके, बिना भेदभाव उन्हें मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाय।
साथ ही यह देखा गया है कि आज कल लोग मोबाईल का प्रयोग देर रात तक करते है जिसके वजह से वह समय पर नींद नही लेते है जिसकी वजह से उनके दिनचर्या में अधिक गुस्सा का आना और चिड़चिड़ापन स्वाभाविक है।
■ मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी हेतु जारी हेल्पलाईन नं0 14416 पर सम्पर्क कर सकते है-
डा० प्रशान्त कुमार मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को बताया कि इस वर्ष विश्व मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का थीम ” मानसिक स्वास्थ्य हमारा अधिकार है ” है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत बोकारो जिला के सदर अस्पताल के ओ०पी०डी० नं० B एवं प्रत्येक माह के सभी शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैम्प के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य की जांच के साथ उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा समय समय पर स्कूल जागरूकता कार्यक्रम भी स्कूल स्तर पर किया जा रहा है।
डा० मिश्रा द्वारा बताया गया कि बोकारो जिला में कुल ओ०पी०डी० का लगभग 10 प्रतिशत लोग मानसिक रोग से ग्रसित है जिनका समाज में रहते हुये समय पर ईलाज किया जाये तो उनमें ज्यादा सुधार लाया जा सकता है। डा० मिश्रा के द्वारा आमजनमानस से अपील की गई कि मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी हेतु जारी हेल्पलाईन नं0 14416 पर सम्पर्क कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा० अरबिन्द कुमार द्वारा बताया कि मानसिक स्वास्थ्य सम्बन्धित पम्पलेट का मुख्य आमजनों में मानसिक रोगों के प्रति व्याप्त भ्रांतियों को समाप्त करना, मानसिक रोगों के विषय में जागरूकता लाना व विषम परिस्थितियों में कहां से मदद मिल सकती है यह बतलाना व मानसिक रोगों को प्रारम्भ में पहचान कर उसका उपचार करने में समर्थ बनाना है। अन्त में नोडल पदाधिकारी, कर्मी व मीडिया बन्धुओं से अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम को सफल तभी बनाया जा सकता है। जब हम सब बिना कोई संकोच किये इस विषय पर खुल कर बाते करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक हो ।
इस अवसर पर डा० सेलिना टूडू डा० निकेत चौधरी, प्रदीप कुमार सिन्हा जिला कार्यक्रम प्रबंधक बोकारो, पवन कुमार, सज्जाद आलम, कंचन जिला डाटा प्रबंधक, जिला परामर्शी मो० असलम, कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा उपस्थित थे।