Hindi News

विश्व बैंक मिशन प्रतिनिधियों के साथ बोकारो उपायुक्त ने की बैठक


Bokaro: विश्व बैंक मिशन टीम गुरुवार को जिले के दौरे पर थी। टीम के सदस्यों के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने टीम के सदस्यों से जिला भ्रमण/तेजस्विनी परियोजना के तहत किए जा रहे कार्यों के जायजा क्रम में उनके अनुभव पर चर्चा की।

टीम के सदस्यों ने बताया कि वह पिछले दिनों राज्य के खुंटी एवं लोहरदगा जिले के दौरे पर भी गई थी। लेकिन, बोकारो भ्रमण का बेहतर अनुभव रहा। कहा कि जिले में तेजस्विनी क्लब के सदस्यों द्वारा किए जा रहे कार्य काफी संतोषजनक है। टीम ने छात्राओं, सदस्यों के साथ किए गए संवाद को लेकर भी काफी प्रसन्नता व्यक्त की।

इस क्रम में उपायुक्त ने इन छात्राओं के कौशल विकास, स्वलंबन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों और किए गए कार्यों के कुछ बेहतर उदाहरण को भी टीम के समक्ष रखा।

मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अभिनीत कुमार सूरज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला समन्वयक प्रकाश आदि उपस्थित थे।

इससे पूर्व टीम ने तेजस्वनी परियोजना के तहत चंदनकियारी एवं जरीडीह प्रखंड में किशोरियों द्वारा किए जा रहें कार्य का जायजा लिया गया।

विश्व बैंक मिशन टीम ने सबसे पहले जरीडीह प्रखंड के स्वलंबी स्टोर, टांड बालीडीह के तेजस्वनी क्लब के सदस्यों के साथ विभिन्न उत्पादों एवं उससे आय सृजन को लेकर जानकारी ली/समीक्षा की। आगे, टीम चंदनकियारी प्रखंड के बांसटोडा गई। जहां एनआइओएस के तहत ड्राप आउट बच्चों को स्कूलनेट इंडिया लिमिटेड द्वारा दी जा रही शिक्षा को देखा। टीम ने क्रमवार छात्राओं से संवाद किया।

टीम में टोनी कोलेवा, सुभा, पापिया, सगुन एवं परिमल शामिल थे। इनके साथ राज्य से एसपीआइयू टीम के मो. असलम अली, सुदीप, सुनीता, रशमी एवं रमीनकांत उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!