Bokaro: पुलिस हिरासत में हुई युवक की संदेहास्पद मौत के मामले में गुरुवार को एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश ने थाना प्रभारी को लाइन हाज़िर करते हुए इन्क्वायरी नेता दी है। इस मामले में जाँच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
इधर मृतक के परिजनों ने डीसी बोकारो से इस मामले की जाँच करने के लिए उच्च स्तरीय जाँच कमिटी बनाने की मांग की है। साथ ही मृतक की विधवा को मुआवजा स्वरुप सरकारी नौकरी, 10 लाख रूपये नगद, वृद्धा पेंशन, बच्चो की पढ़ाई इत्यादि की मांग की है।
बता दें कि जिले के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत पेटरवार थाना में युवक की मौत को एक ओर जहां पुलिस आत्महत्या बता रही है, वहीं दूसरी ओर परिजन व स्थानीय लोग उसकी मौत का कारण पुलिस की पिटाई बता रहे हैं।
पुलिस अधिकारियो का कहना है कि आरोपी ज्ञान कमर ने थाना हाजत के शौचालय में आत्महत्या कर ली है। वहीं मृतक की मां पार्वती देवी ने बताया कि चार दिन पहले पेटरवार थाना के बड़ा बाबू पुलिस बल के साथ उनके घर रात में आये और उनके बेटे को उठाकर थाने ले आये। पूछने पर कुछ भी नहीं बताया।
चार दिनों के बाद पुलिस वाले घर आए और बोले की ज्ञान कमर सीरियस है। पानी चढ़ रहा है। पहुँचने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस तीन दिनों तक युवक की हिरासत में पिटाई करती रही. इस कारण युवक की मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि लड़की के अपहरण के मामले में तीन दिन पूर्व युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था। शक के आधार पर पुलिस ने युवक ज्ञान कमर को तीन दिन पहले उसके घर से उठाया था। लड़की की मंगलवार को लाश मिल गई थी। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत हो गई।