Bokaro: जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने ‘चक्का चोरो’ के गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शहर में हो रहे गाड़ियों के पहिया चोरी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। साथ ही, धनबाद के ‘Car Beauty’ दूकान के मालिक की भी गिरफ़्तारी हुई है जो इनसे चोरी के पहिये कम दामों में खरीदता था। पुलिस की इस कामयाबी से महंगी गाड़िया रखने वाले लोग अब चैन की नींद सो सकेंगे।
पकड़े गए दुकानदार के अलावा, चारो आरोपी सेक्टर 9 के रहने वाले है और इन सभों की उम्र 18-19 साल है। इनमें तीन बीएसएल क्वार्टर में रहते है और एक झोपड़ी में।इनके पकड़े जाने से शहर में चक्का चोरी के 9 कांडो का खुलासा हुआ है।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले 9 मार्च को हरला थाना अंतर्गत सेक्टर 09-डी स्ट्रीट 15 से एक बलेनो कार का चारो चक्के चोरी हो गए। वहां मालिक ने इस संबंध में हरला थाना में मामला दर्ज़ कराया। चूंकि हाल के दिनों में इस प्रकार की घटना शहर के कई थानों में हुई थी। इसलिए घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश ने डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
गठित टीम में हरला थरला थाना प्रभारी, बी०एस० सिटी थाना प्रभारी, बालीडीह थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया। प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार गठित टीम द्वारा संभावित स्थानों पर छापामारी किया गया। छापामारी के दौरन सेक्टर 9/ डी निवासी आयुष कुमार के गैरेज से शहर के विभिन्न थानों से चोरी गये 13 टायर 04 एलॉय व्हील सहित चक्का, जैक, रिंच इत्यादि समान बरामद किया गया।
बताया गया कि पुलिस ने छापामारी के दौरान उक्त घटना में शामिल चार व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा बतलाया गया कि ये सभी दिन में चोरी करने वाले स्थानों एवं वाहन को रेकी कर चिन्हित कर लेते थे। फिर मध्य रात्रि में इनके एक साथी के मारुती ब्रेजा कार से जाकर चिन्हित किये गये वाहन का टायर खोलते थे और उसी कार में लादकर ले जाते थे।
उन पहियों को वह अपने घरों में रखते थे। मौका देखकर धनबाद में कार ब्यूटि नामक दुकान में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने बताया कि कार ब्यूटि का मालिक यह जानते हुए कि चोरी का समान है कम दामों पर उनसे खरीद लेता था। पकड़े गए व्यक्तियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कार ब्यूटि दुकान से सेक्टर 03 से चोरी गये स्कॉर्पियो वाहन से एलॉय व्हील को बरामद किया गया तथा उसके मालिक को हिरासत में लिया गया है।
विदित हो कि पिछले 3-4 महीनों में सेक्टर 4 थाना, सेक्टर 6 थाना, बी०एस० सीटी थाना एवं हरला थाना में वाहन के चक्का चोरी होने का कुल 09 काण्ड अंकित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. कुमार आयुष, उम्र करीब 19 वर्ष, सेक्टर 9/D
2. आनन्द कुमार, उम्र – करीब 19 वर्ष, 9/D
3. विवेक कुमार, उम्र करीब 18 वर्ष, सेक्टर 9 C
4. तेज प्रताप सिंह, उम्र करीब 19 वर्ष, सेक्टर 9/C बगल झोपड़ी
5. जसवीर सिंह, उम्र करीब 53 वर्ष, धनबादसामानो की विवरणी –
1. गिरफ्तार अभियुक्त कुमार आयुष के क्वार्टर के गैरेज / स्टोर रूम से JH 09AW 5416 ब्रेजा कार (एक)। कार के डिक्की से एक नम्बर प्लेट जिसका नं०- JH 05AW 1968 एवं एक जैक, रिच इत्यादि।
2. BALENO CAR JH09AR 0998 के चारों पहिया रिंग सहित टायर में MRF तथा ALLOY WHEEL रिंग में CG 2779 अंकित है।
3. स्कार्पियो गाडी का टायर 04 (चार) पिस जिसमे ECO Pia अकित है।
4. चार पिस टायर अपोलो कम्पनी का जिसमे 205/65 R16 अंकित है।
5. जैक छोटा – 01 पीस
6. चार पीस टायर अपोलो कम्पनी का।
7. एक टायर रिंग सहित जिसमे Joy Road अकित है।
8. अप्राथमिकी अभि० जसवीर सिंह के दुकान मटकुरिया, धनबाद “Car Beauty” से Scorpio का थार Alloy Wheel बरामद किया गया।छापामारी गठित टीम के सदस्य:-
1. पु०नि०सह थाना प्रभारी हरला अनिल कच्छप
2. पु०नि०सह थाना प्रभारी बी०एस० सिटी सुदामा कुमार दास
3. पु०नि०सह थाना प्रभारी बालीडीह संजय कुमार
4. पु० अ०नि० संजय कुमार राय, पु० अ०नि० धनन्जय कुमार, हरला थाना
5. पु० अ०नि० नंद किशोर सिंह, पु०अ०नि० प्रभात कुमार, बी०एस०सिटी थाना
6. स०अ०नि० अजय प्रसाद, स०अ०नि० निर्मल कु० यादव, स०अ०नि० सुरेश रविदास, स०अ०नि० श्रीनिवास शर्मा, हरला थाना
7. आ0 749 नरेश मंडल, आ0 216 रविन्द्र कुमार सिंह, चा0 आ0 1478 मुनसार अहमद, हरला थाना
8. आ० सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, बी०एस०सिटी थाना एप अन्य