Bokaro: बीएसएल (BSL) के महिला अधिकारी पर हुए हमले को तीन से अधिक दिन हो चुके हैं फिर भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) मर्माहत है। आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। Video नीचे –इस बीच पीड़िता ने सोमवार को बोकारो कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया। उधर एसपी, बोकारो, चंदन कुमार झा ने महिला अधिकारी के साथ हुए घटना को लेकर डीएसपी सिटी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव ने संयुक्त रूप से कहा है कि महिला अधिकारी पर खुलेआम हमला किया गया और घटना के कई घंटे बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है।” Video नीचे –
बताया जा रहा है कि पीड़िता अपनी दो बेटियों के साथ बोकारो टाउनशिप के सेक्टर-3 इलाके में अकेली रहती है। उनके पति भी सरकारी अधिकारी हैं और दूसरे राज्य में पोस्टेड हैं।
घटना शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। वह बस स्टॉप पर इंतज़ार कर रही थी तभी पास में एक काली कार आकर रुकी। आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार के अंदर खींचने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट की। हालाँकि, वह छूटने में कामयाब रही और भागने लगी, पर आरोपी ने उसे दबोच लिया। पर वह हिम्मत नहीं हारी और पूरी ताकत से छूटने कि कोशिश करती रही और शोर मचाते रही। जिससे आस-पास के लोग उसकी सहायता के लिए दौड़े। लोगो को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। Video: