Bokaro: ज़िले के कोआपरेटिव कॉलोनी में अवस्तिथ कृष्णा नर्सिंग होम में बुधवार की रात अपने पिता का इलाज कराने आये एक युवक ने रिसेप्शन पर बैठे स्टाफ पर गोली चला दी। इस घटना में काउंटर पर बैठे स्टाफ करण कुमार गोप बाल-बाल बच गए। गोप झुक गए और गोली बगल से निकल गई। गोली चलाने के बाद आरोपी नर्सिंग होम से निकल गया।
घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अनुसन्धान शुरू कर दिया है। आरोपी की खोज की जा रही है। इधर प्राइवेट अस्पताल वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक डॉक्टर अवनीश ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार नहीं हुआ तो सारे निजी अस्पताल इलाज करना बंद कर देंगे।
बताया जा रहा है कि आरोपी कोआपरेटिव कॉलोनी का ही रहने वाला है। उसका नाम कौशल है। पिता कि तबियत ख़राब होने पर वह उन्हें नर्सिंग होम इलाज कराने के लिए लेकर आया था। डॉक्टर ने उसके पिता को देखकर अल्ट्रासाउंड कराने कि सलाह दी थी। उसके बाद आरोपी अल्ट्रासाउंड में देरी होने कि वजह से वह भड़क गया और काउंटर पर बैठे गोप से बहस करने लगा। इसी क्रम में उसने पिस्तौल निकाली और गोली चला दी जो रिसेप्शन पर लगे शीशा पर लगी और वह चकनाचूर हो गया।
उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।