Bokaro: बोकारो पुलिस ने आज अपराध नियंत्रण और जनता को त्वरित सहायता देने के लिए ‘रक्षक राइडर’ पहल की शुरुआत की। पुलिस मुख्यालय से मिले 150 सीसी के 50 पल्सर बाइक को ब्रांडिंग कर तैनात किया गया। इन बाइक का शुभारंभ बोकारो सिटी थाना में किया गया।
डायल 112 से सज्जित गाड़ियां भी उतरी सड़कों पर
बाइक के साथ-साथ थाना पेट्रोलिंग और हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ियों को भी ‘डायल 112’ की ब्रांडिंग दी गई है ताकि आपात स्थिति में लोग तुरंत पुलिस से संपर्क कर सकें। एसपी हरविंदर सिंह ने बाइक और गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर शहर व हाईवे पर उतारा।
तेज रफ्तार से अपराध पर त्वरित कार्रवाई
एसपी सिंह ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य शहर में पुलिसिंग को और मजबूत करना है। हाई-स्पीड बाइक और मॉडिफाइड गाड़ियां पुलिस को तेजी से अपराधियों तक पहुंचने में मदद करेंगी। उन्होंने कहा, “रक्षक राइडर किसी भी समय, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे, जैसे असली रक्षक।”

