Bokaro: गायब हुए मोबाइल फोन बरामद करने में ‘ऑपरेशन भरोसा’ सफल होता नजर आ रहा है। कई लोगो के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। इस ऑपरेशन के तहत बोकारो पुलिस में 55 मोबाइल फोन ढूंढकर उनके असली मालिकों को लौटाने में कामयाबी हासिल की है। मोबाइल धारको को अपना मोबाइल वापस पाकर काफी खुशी हुई है। Video नीचे :
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक, बोकारो, चन्दन कुमार झा ने पुलिस द्वारा बरामद किये गए मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को सौंपे। बरामद फोन की कीमत लगभग 8.25 लाख रुपये आंकी गई है।
एसपी ने कहा कि पिछले कुछ महीनो में बोकारो ज़िले में कुछ लोगो के मोबाइल फ़ोन गम हुए थे या छूट गए। जिसकी थाना में स्टेशन डेरी एंट्री हुई थी। एक मुहीम के तौर पर टेक्निकल टीम और पुलिस टीम उन मोबाइलो को ट्रैक कर रहे थे। जिनमे से 55 मोबाइल फ़ोन को बरामद किया है। जिसको उनके धारको को दिया गया। और भी ऐसे मोबाइल को हम ट्रेस कर रहे है। उनको भी बरामद करके उनके धारको को लौटाए जायेंगे।
इतनी बड़ी मात्रा में खोया या छूटा हुआ मोबाइल बरामद करना पुलिस विभाग के प्रयासों की प्रभावशीलता को दर्शाता है। साथ ही क्षेत्र में अपराध से निपटने के लिए उनके समर्पण को भी दिखाता करता है।
खोया हुआ मोबाइल पाकर एक धारक बहुत खुश हुआ उसने पुलिस को बधाई दी और थैंक्स कहा। उसने यह भी कहा कि इन गायब मोबाइल फोनों की बरामदगी पुलिस की सकारात्मक पहल का परिणाम है, जिससे लोगो को राहत मिली है और ऐसे मामलों से निपटने में बोकारो पुलिस की दक्षता का प्रदर्शन हुआ है।