Bokaro: बहुचर्चित शंकर रवानी हत्याकांड की जांच कर रही बोकारो पुलिस टीम जैसे-जैसे गहरी होती जा रही है, शहर से जुड़े अन्य अपराधों का खुलासा भी हो रहा है। कुछ दिन पहले आदर्श कोऑपरेटिव से हथियारों का जखीरा बरामद करने के बाद आज पुलिस ने अवैध शराब के धंधे का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस ने बोकारो से दूसरे राज्यों और शहरों में भेजी जा रही अवैध विदेशी शराब के नेटवर्क का पता लगाया है। अवैध धंधे में इस्तेमाल की जाने वाली महिंद्रा थार और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी गाड़ियां और शराब की पेटियां बरामद की गई हैं।
अभियुक्त का अपराध स्वीकारोक्ति बयान
शहर के सेक्टर 9 में हुए शंकर रवानी हत्याकांड के आरोपी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरू को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस ने उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया। जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक बोकारो पूज्य प्रकाश के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। आरोपी द्वारा दी गई सूचना पर सेक्टर 12 थाना अंतर्गत हनुमान नगर स्थित संजय सिंह के गोदाम में छापेमारी की गई और कई गाड़ियां और शराब की बोतलें बरामद की गईं।
छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध शराब और वाहन जब्त
छापेमारी के दौरान आरोपी की सुजुकी अर्टिगा (नंबर JH05CH-8101) से 4 कार्टन अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। इसके अलावा दो अन्य वाहन – टोयोटा फॉर्च्यूनर (नंबर JH01AV-1111) और महिंद्रा थार (नंबर JH15P-0896) भी जब्त किए गए।
अवैध शराब और संपत्ति का उपयोग
आरोपी ने अवैध शराब के धंधे से काफी संपत्ति अर्जित की थी, जिसमें 6-7 वाहन और सतनपुर गांव में एक आलीशान मकान शामिल है। अवैध शराब से मिलने वाले पैसे का इस्तेमाल संगठित अपराधियों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था में किया जाता था। आरोपी वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरू छपरा का रहने वाला है और भारत एकता कोऑपरेटिव, प्लॉट 135 ची, थाना सेक्टर 12, बोकारो में रहता था।