Bokaro: बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ की ओर से नियोजन की मांग को लेकर गुरुवार को फिर प्रदर्शन हुआ। कुछ आश्रितों ने बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी के आवास के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया गया। हालांकि वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने इसे विफल कर दिया। आश्रितों के पास से किरासन तेल की बोतल को जब्त कर लिया गया है। Video:
आश्रितों ने कहा कि नियोजन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने के कारण आज भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई हे। आश्रितों को पिछले दो सालों से आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है। नियोजन की आस में आश्रित परिवार भुखमरी की कगार पर आकर खड़ा हो गए हैं। ऐसे में आश्रित आत्मदाह करने को बाध्य हैं।
बोकारो मृत कर्मचारी संघ के सदस्य बुधवार शाम से ही बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज के आवास पर धरना दिए हुए थे। सिटी थाना पुलिस आज गुरुवार शाम उठाकर थाना ले गई। आश्रितों ने कहा की हम पूछना चाहते हैं कि बोकारो इस्पात प्रबंधन अपने ही कर्मचारी के बच्चों के साथ इतना अमानवीय ढंग से क्यों पेस आ रहा है। हमें जीने भी नहीं देते हैं और मरने भी नहीं देते हैं, आखिर हम कहां जाएंगे हमारे पिता का डीए बेसिक लेकर हमको ही झूठ बोलते हैं। पर अब हम झुकने वाले नहीं हैं अब हम अपने अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं।
मौके पर सलाम एहसान जाफर शेख विनय कुमार सिंह सनी कुमार रमन कुमार बंशीधर प्रसाद अनिल कुमार लक्ष्मी कुमारी वनमाली हंस दा सोहन मांझ गीता कुमारी आदि सैकड़ों लोग थे। Video: