Bokaro: पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि होली व शब-ए-बारात त्योहार के दौरान पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। पर्व के दौरान किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखने पर कोई भी व्यक्ति पुलिस, बीडीओ, सीओ को सूचित कर सकते हैं।
पुलिस-प्रशासन अविलंब कार्रवाई करेगा। उन्होंने थाना प्रभारियों को गश्ती दल बढ़ाने एवं अलर्ट मोड में रहने को कहा। सर्जेंट मेजर को पर्याप्त संख्या में सभी थानों व महत्वपूर्ण स्थल पर पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने को कहा।
कुछ स्थानों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाने हैं उसे ससमय इंस्टाल कराना सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने कानून तोड़ने, किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने की बात कहीं।