Hindi News

प्रभात खबर के पत्रकार राजू नंदन की हृदय गति रुकने से निधन, बोकारो के पत्रकारों में शोक की लहर


Bokaro: प्रभात खबर के पत्रकार राजू नंदन का हार्ट अटैक से आज सुबह मंगलवार को निधन हो गया। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारों, समाजसेवियों, राजनीतिज्ञों में शोक की लहर है। 51-साल के राजू नंदन बड़े सरल स्वाभाव के व्यक्ति थे। बोकारो के पत्रकारों में काफी पुराने थे।

उन्होंने दो दशक से ज्यादा पत्रकारिता में अपना योगदान दिया। कई बड़े हिंदी अखबारों में रहे। वर्तमान वह प्रभार खबर के चास के प्रभारी थे। राजू नंदन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके एक बेटा और बेटी है। इस घटना से सब सदमे में है।

सोते हुए हो गई सांसें बंद
घरवालों ने बताया कि हर रोज की तरह वह काम करके रात में घर आये और खाकर सोने चले गए। सोते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी सांसे बंद हो गई। डॉक्टरों ने जाँच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के तुरंत बाद उनके चास सोलागडीह उनके घर पर पत्रकारों का तांता लग गया। कई नेतागण, व्यवसाई और समाज के अन्य लोग भी पहुंचे। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गावों सासाराम में होगा।

कई गणमान्य लोगो ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा सांसद पशुपतिनाथ सिंह और बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने राजू नंदन की मौत पर शोक व्यक्त किया है। साथ ही ज़िले के कई राजनितिक और सामाजिक लोगो ने घर पहुंचकर स्वर्गीय राजू नंदन के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालो में – गोपाल मुरारका, परिंदा सिंह, स्वेता सिंह, जुबीर अहमद, मुकेश राय, संजय त्यागी, पन्नालाल, साधु सरन गोप, मृतुंजय शर्मा, मनोज राय, मनोज सिंह सहित अन्य लोग थे।

मौत पर विश्वास हो पाना कठिन
राजू नंदन की आकस्मिक मृत्यु पर किसी को भी जल्द विश्वास हो पाना कठिन है, क्योंकि कल तक वह एकदम स्वस्थ चलते-फिरते लोगों से मिले थे। प्रभात खबर में उनके साथ काम करने वाले सहकर्मियों के लिए राजू नंदन की अकस्मिक मौत एक गहरा सदमा है। वह कल तक उनके साथ मिले-जुले और हँसे-बोले थे।

शहर के मनिंद पत्रकार सुनील तिवारी, शम्भू पाठक, रामप्रवेश सिंह, राममूर्ति, दिव्य खरे, अजय सिंह, राणा रंजीत, मृतुन्जय शर्मा, बसंत मधुकर, मनीष सिंह, सजीव कुमार, हेमंत विश्वकर्मा, कृष्णा चौधरी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, सुरेंद्र सावंत, माणिक, मनोज कुमार, अभिषेक, संतोष, धर्मनाथ, ब्रह्मदेव दुबे, राधेश्याम सहित अन्य कई पत्रकार उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की।

कल रात तक खबर लिखे थे राजू नंदन
प्रभात खबर के बोकारो प्रभारी सुनील तिवारी ने बताया कि राजू नंदन की मौत की खबर पर उन्हें पहले तो विश्वास ही नहीं हुआ। क्योंकि कल रात को उन्होंने खबर भेज कर उनसे बात की थी। वह बिलकुल स्वस्थ थे। उनके कहे हुए शब्द याद आ रहे है। प्रभात खबर के फोटोग्राफर मुकेश कुमार ने कहा कि राजू नंदन प्रभात खबर से बहुत लंबे समय से जुड़े थे। वह बहुत ही अच्छे और जानकर व्यक्ति।

कुछ इसी प्रकार अन्य पत्रकारों ने भी पुरानी बातो को यादकर दुःख प्रकट लिए। दैनिक जागरण के राममूर्ति और वरीय फोटोग्राफर मनीष सिंह ने कहा कि राजू नंदन की मौत हमलोग के लिए अत्यंत ही दुखद समाचार है। दैनिक जागरण के प्रभारी बी के पांडेय, अरविन्द सिंह, टाइम्स ऑफ़ इंडिया के दिव्य खरे, और न्यूज़विंग के रांची प्रभारी अक्षय झा ने भी राजू नंदन की अचानक मौत पर बेहद दुःख प्रकट किया है।

बेरमो के पत्रकार भी इस घटना से बेहद दुःखी है। कसमार से वरीय पत्रकार दीपक सवाल ने भी शोक प्रकट किया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!