Hindi News Politics

तैयारियां पूरी, चुनाव कराने मतदन दलों की रवानगी शुक्रवार को: डीसी बोकारो


Bokaro: 06 गिरिडीह/07 धनबाद संसदीय क्षेत्र में आगामी 25 मई 2024 को मतदान होगा। जिसको लेकर कल शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर 08 बी. स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल) से मतदान दल रवाना होंगे। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

जिले के 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग – अलग चार पंडाल बनाया गया है, सभी पंडालों के आस – पास ही संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम कोषांग, सामग्री कोषांग, वाहन कोषांग एवं कार्मिक कोषांग स्थापित किया गया है, ताकि कहीं कोई परेशानी नहीं हो। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने गुरुवार को कहीं। वह जिला परिषद कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हाल में आहूत संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए 1581 दल रवाना होंगे। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 14,87,863 है। इसमें पुरूष मतदाता 7,68,377, महिला मतदाता 7,16,839 , अन्य मतदाता 34 एवं सेवा मतदाता 2613 शामिल हैं। मतदान केंद्रों की कुल भवनों की संख्या 827 है। निर्वाचन के सफल संचालन को लेकर 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 204 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 237 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि 07 यूनिक मतदान केंद्र, 08 पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्र, 08 युवा मैनेजड मतदान केंद्र एवं 23 महिलाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र एवं 37 पर्दानशी (महिला पी टू व पी थ्री) मतदान केंद्र बनाया गया है। वहीं, जिले के 40 ऐसे मतदान केंद्र है जो पी प्लस वन है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर मतदान के समापन के निर्धारित समय के 48 घंटे पूर्व दिनांक 23.05.2024 को अपराह्न 05.00 बजे से बोकारो जिला के सम्पूर्ण भाग में शुष्क दिवस (Dry Day) घोषित किया गया है। वहीं, राजनीतिक दल/राजनीतिक दलों के सदस्य चुनाव कार्यकलाप में शामिल है एवं निर्वाचन क्षेत्र के बाहर के है, अर्थात् इस निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं है। ऐसे सभी व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर चले जायें ताकि निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो सके का निर्देश दिया गया है।

इधर, वैसे मतदाता जिनके पास फोटो पहचान पत्र (ईपिक) नहीं है, मतदान दिवस के दिन 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से एक प्रमाण पत्र का उपयोग कर मतदान कर सकते है। साथ ही, मतदान दिवस दिनांक 25.05.2024 को जिलान्तर्गत सभी कार्यालयों/ संस्थानों/सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। बताया कि जिले में लगभग 12 हजार मतदान कर्मियों ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल टीम, सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक मतदान केंद्र, सीसीएल अस्पताल आदि अलर्ट मोड में रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। सभी निजी अस्पतालों में कैशलेस ट्रीटमेंट को लेकर भी दिशा – निर्देश दिया गया है। मतदान कर्मियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मतदान कर्मियों को स्पेशल पैकेट एवं महिला मतदान कर्मियों को स्पेशल कीट बाक्स दिया जा रहा है। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग होगी। वेबकास्टिंग का कल ड्राई रन किया जाएगा।

मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है। पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों, केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्त की गई है। आमजन भयमुक्त माहौल में स्वतंत्र होकर मतदान करें। लोकल इनपुट के अनुरूप सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मौके पर निर्वाचन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, वरीय पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मो. सफीक आलम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे।

=======================

निर्वाची पदाधिकारी, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

 जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त

=======================

सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 06 गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

 32-गिरिडीह – श्री श्रीकान्त य. बिस्पुते, अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह (9431978557)

 33-डुमरी – मोहम्मद शहजाद परवेज, अनुमण्डल पदाधिकारी, डुमरी (7992455575)

 34-गोमिया – मोहम्मद मुमताज अंसारी, अपर समाहर्ता, बोकारो (9905158760)

 35-बेरमा – श्री अशोक कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेरमो (तेनुघाट) (9631101825)

 42- टुंडी – श्री संतोष गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, धनबाद (9523042771)

 43- बाघमारा – श्री राजीव रंजन, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्व नियोजन (डीआरडीए) धनबाद (8789249151)

=======================

मतदाताओं की संख्या :- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

32 गिरिडीहः पुरूष 153822, महिला 147524, अन्य 02, कुल 301348

33 डुमरीः पुरूष 159687, महिला 151491, अन्य 03, कुल 311181

34 गोमियाः पुरूष 159723, महिला 151581, अन्य 00, कुल 311304

35 बेरमोः पुरूष 167711, महिला 1595516, अन्य 00, कुल 327227

42 टुंडीः पुरूष 162096, महिला 152509, अन्य 02, कुल 314607

43 बाघमाराः पुरूष 157450, महिला 141542, अन्य 01, कुल 298993

 कुल:- पुरूष 960489, महिला 904163, अन्य 08, कुल 1864660

=======================

मतदान केंद्र एवं भवन:-

 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या एवं नाम, मतदान केन्द्र की संख्या एवं मतदान भवन की संख्या

32 गिरिडीहः मतदान केंद्र 367, मतदान भवन 253

33 डुमरीः मतदान केंद्र 373, मतदान भवन 239

34 गोमियाः मतदान केंद्र 341, मतदान भवन 207

35 बेरमोः मतदान केंद्र 355, मतदान भवन 216

42 टुंडीः मतदान केंद्र 369, मतदान भवन 247

43 बाघमाराः मतदान केंद्र 355, मतदान भवन 200

कुल:- कुल मतदान केंद्र संख्या 2160 एवं कुल मतदान भवन संख्या 1362

=======================

वज्रगृह एवं मतगणना केंद्रः-

– कृषि उत्पादन बाजार समिति (APMC) आइ.टी.आइ. मोड़, चास । – गोमिया एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र

– कृषि उत्पादन बाजार समिति, बरवड्डा, धनबाद। – बोकारो एवं चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र

=======================
जिले में 24 x 7 कंट्रोल रूम कार्यरत है जिसकी विवरणी निम्नवत् है :-

 Bokaro :- Composite Control Room Contact Details :- 06542-242402, 8986660333 Toll Free
No.-18003451010 and Dial 100, District Contact Center-06542-1950, 06542-221125

 Giridih :- Composite Control Room- 06532-228829 Mobile-9431144644 District Contact Center-06532-1950

 Dhanbad :- SDO Office Dhanbad- 0326 2311217 District Contact Center- 0326-1950


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!