Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

आर प्रसाद बनाये गए BSL के नए ED (पी&ए), टाउनशिप के विकास-अतिक्रमण-विस्थापितों के जवलंत मुद्दों का करेंगे सामना


Bokaro: सेल प्रबंधन ने मंगलवार को कुल्टी में पदस्थापित कार्यपालक निदेशक (ग्रोथ डिवीजन) आर प्रसाद को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में स्थानांतरण करते हुए कार्यपालक निदेशक (ED) कार्मिक एवं प्रशासन बनाया है। बता दें पिछले एक माह से बीएसएल के ईडी (पी एंड ए) का पद खाली था। बीएसएल के ईडी एमएम अमिताभ श्रीवास्तव को फिलहाल इस पद का, अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

ईडी का पद टाउनशिप के लिए महत्वपूर्ण
ईडी (पी एंड ए) का पद प्रशासनिक कार्यों, खास तौर पर आम लोगों के नजरिए से टाउनशिप की दृष्टिकोण से काफ़ी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां के लोगों और कर्मचारियों, दोनों के नजर में यह पद बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसा इसलिये क्योंकि कार्मिक और प्रशासन विभाग के अलावा बीएसएल टाउनशिप में विकास से जुड़े सारे काम ईडी (पी एंड ए) के दिशा-निर्देश में होता है। ईडी (पी & ए) के जिम्मे शहर का विकास, इंडस्ट्रियल रिलेशन, विस्थापितों के मुद्दे , सीएसआर, अतिक्रमण, ट्रेड यूनियन और अन्य प्रशासनिक कार्य है।

ईडी (पी & ए) के सामने कई है चुनौतियों
पिछले ईडी का कार्यकाल केवल छह महीने का ही रहा और कई काम अभी बाकी हैं । आर प्रसाद के सामने कई चुनौतियाँ रहेगी । विस्थापित से जुड़े मुद्दे जो समय समय पर अपना सर उठाते रहे है। अतिक्रमण चरम पर है। बिजली-पानी चोरी की समस्या बढ़ी है। ट्रेड यूनियन का प्रदर्शन भी आये दिन हो रहा है। बोकारो ज़ू की हालत बढ़िया नहीं है। हालांकि सड़के, बिजली, पानी, पब्लिक हेल्थ, सिविल रिपेयरिंग आदि का काम चल रहा है, पर धीमी गति के कारण लोग संतुष्ट नहीं है।

बोकारो के रहनवाले है ईडी पी&ए
आर प्रसाद के लिए बोकारो नया नहीं है। वह पिछले 33 साल से बोकारो में है और यहा की समस्याओ को पुरे गहराई के साथ जानते है। उन्होंने काफी साल सेक्टर 5 में गुजारा है। BIT Sindri से B Tech करने के बाद उन्होंने 1989 में बीएसएल ज्वाइन किया।

बीएसएल के सीआरएम 1, 2 और 3 में उन्होंने अपने कार्यकाल का ज्यादा वक़्त बिताया है। उन्ही के नेतृत्व में नए बने सीआरएम 3 का प्रोडक्शन 30 से 65 % पंहुचा। उनके काम करने के स्टाइल की सराहना आज भी वहां काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी करते है। उन्होंने बीएसएल प्लांट के मेंटेनेंस और इलेक्ट्रिकल विभाग में भी कुछ समय बिताया है। 2022 जून में आर प्रसाद को सीजीएम पद से ईडी में प्रमोशन करते हुए सेल प्रबंधन ने उन्हें कुल्टी ट्रांसफर कर दिया, जहां से वह अब वापस आ रहे गए।

आर प्रसाद को अब इस पद पर डेढ़ साल की लम्बी पारी खेलनी है, इसलिए इन चुनौतियां का समाधान उनके लिए बड़ी प्राथमिकता होगी। आर प्रसाद अब प्लांट के बाहर के कार्यो में अपनी कैसी छाप छोड़ेंगे यह तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष ए के सिंह ने नए पदस्थापित ईडी आर प्रसाद को मुबारकबाद दी है और उनके द्वारा टाउनशिप को विकास की राह पर तेजी से ले चलने का पूरा विश्वास जताया है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!