Bokaro: ज़िले के चास मंडल कारा (Chas Jail) में मंगलवार सवेरे छापेमारी अभियान चलाया गया। बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी प्रियदर्शी आलोक की अगुवाई में टीम ने करीब ढ़ाई घंटे तक जेल में तलाशी ली पर कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
छापेमारी के इस अभियान में चास एसडीएम के साथ जिले के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद थे। डीसी ने जेल की सुरक्षा को पुख्ता करने का निर्देश दिया है। एसपी बोकारो प्रियदर्शी अलोक ने कहा, यह छापेमारी एक रूटीन चेकिंग थी। जेल में करीब 335 आरोपी और कैदी है। आउटर सिक्योरिटी, टावर का रिव्यु किया गया। जेल में और फाॅर्स देकर सुरक्षा को और मजबूत किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह आठ बजे डीसी और एसपी छापेमारी करने पहुंचे, जो लगभग ढाई घंटे चली। इस दौरान सभी कैदी वाडों की एक-एक कर गहन से जांच कर तलाशी ली गई। कैदियों से खान-पान को लेकर भी पूछताछ की गई।
बता दें कि 3 दिसंबर को धनबाद जेल में कुख्यात गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी। इसके बाद मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद राज्य के विभिन्न जेलों में लगातार छापेमारी चल रही है।