Bokaro: जिला पुलिस ने साइबर अपराध (Cyber Criminal) के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिराचास थाना क्षेत्र के वैष्णवी कॉम्प्लेक्स में छापेमारी कर ठगी करने वाले छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मोबाइल फोन के जरिए लोगों से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी की रात करीब 10 बजे तकनीकी शाखा को प्रतिबिंब ऐप (Pratimbimb App) के माध्यम से कुछ संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सूचना प्राप्त हुई थी। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चिराचास थाना प्रभारी पु०अ०नि० पुष्पराज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। रात करीब 10.45 बजे मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर वैष्णवी कॉम्प्लेक्स, डी-ब्लॉक, फोर्थ फ्लोर स्थित एक फ्लैट में छापेमारी की गई। See Video –
छापेमारी के दौरान फ्लैट में मौजूद छह लोग मोबाइल से बातचीत कर साइबर ठगी करते पाए गए। मौके से सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में चिराचास थाना के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं एवं आइटी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपितों में मिथलेश कुमार झा (35), रोहित आर्यन (30), गुड्डू कुमार (37), प्रिंस कुमार (26), विकास रविदास (31) और टिंकु कुमार (24) शामिल हैं। सभी आरोपी बिहार के अलग-अलग जिलों के निवासी बताए गए हैं।
पुलिस ने आरोपितों के पास से 13 एंड्रॉयड की-पैड मोबाइल, 20 हजार रुपये नकद, विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, आधार कार्ड, एचडीएफसी बैंक की पासबुक तथा लेन-देन से संबंधित पांच कॉपियां बरामद की हैं। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रिंस कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है और उसके खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं।
छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर चास, पुलिस उपाधीक्षक चास, तकनीकी शाखा के अधिकारी, चिराचास थाना पुलिस व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुटी है।

