Bokaro: रविवार को उपायुक्त विजया जाधव को प्राप्त गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग ने सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्ग दर्शन में बोकारो स्टील सिटी थाना अंतर्गत सिटी पार्क परिसर में संचालित डैफोडिल फूड होटल में आज सुबह छापामारी की। Video:
इस क्रम में टीम द्वारा होटल से अवैध शराब जब्त किया गया। होटल से 146 पीस 44.808 लीटर विदेशी शराब, बडवाइसर बियर 500 एमएल 10 पीस एवं झारखंड सरकार का नकली लोगो बरामद किया है।
इस मामले में मौके पर मौजूद होटल संचालक सुदेश कुमार शानन को उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

उपायुक्त बोकारो ने आमजनों से अपील किया है कि अपने आस – पास अवैध शराब की बिक्री/परिवहन एवं भंडारण को लेकर कोई भी सूचना उन्हें दें। उनका नाम गुप्त रखते हुए अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Join Whatsapp- https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

