Bokaro: जिले में गुरुवार को रामनवमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में परंपरागत रूप से रामनवमी के जुलूस निकाले गए। इसमें पारंपरिक हथियारों और महावीरी झंडों के साथ शामिल होकर सभी आयु वर्ग के लोगों ने राम भक्ति संगीत की धुन पर नृत्य किया।
शोभायात्रा में पारंपरिक अस्त्र शस्त्र खेलों का भी प्रदर्शन किया गया। शोभायात्रा में महिलाओं व युवतियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और नारी शक्ति की मिसाल पेश की। श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाए। सेक्टर 4 सिटी सेंटर की शोभायात्रा अपने अनोखे रथ और धाक्कड़ डीजे के लिए चर्चा में रही।
जिले के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर कंपोजिट कंट्रोल रूम के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी गई। बोकारो के डीसी कुलदीप चौधरी और एसपी दौरा करते रहे। नया मोड़ के रास्ते हरला थाने के बसंती मोड़, सेक्टर चार, पत्थरकट्टा, राम मंदिर, चास धर्मशाला मोड़, अंचल कार्यालय, आईटीआई मोड़, पुलिस लाइन, सेक्टर 12 आदि क्षेत्रों से जुलुस शांतिपूर्ण ढंग से निकला।
बताया जा रहा कि बाइक से जा रहे बीएसएल एलएच के एक 20 वर्षीय युवक को अज्ञात वाहन ने दुग्गल गेट के पास धक्का मार दिया। परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर गए जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि इस घटना के अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।