Bokaro: उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने किया सिवनडीह तथा रितूडीह नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण। नियंत्रण कक्ष को सुचारु रूप से संचालन को लेकर दिये आवश्यक दिशा निदेश। जिले मे रामनवमी जुलुस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु मजिस्ट्रेट व पुलिस बल मुस्तैद।
चास स्थित मुस्लिम मुहल्ला पहुँच उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने समिति के सदस्यों से की बात, सभी ने शांतिपूर्ण माहौल मे जुलुस निकालने का दिया भरोसा। 100 से अधिक जगहों पर सीसी टीवी कैमरे व 20 ड्रोन कैमरा से हो रही निगरानी।
उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक ने की शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील। कुल 307 जगहों पर निकलेगा जुलुस।
■ जुलूस रात्रि 10 बजे तक करनी होगी बंद-
अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार डीजे साउंड नहीं बजाना है, अश्लील गाने पर प्रतिबंध रहेगी और किसी समुदाय पर ठेस पहुंचने वाले गाने नहीं बजाएं जाएंगे। जुलूस रात्रि 10 बजे तक बंद करनी होगी। जुलूस में अधिकतम 100 लोगों तक ही शामिल होंगे तथा एक जगह जुलूस एकत्र होता है तो वहां 1000 से ज्यादा लोगों की संख्या की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का भी पालन करना होगा। उन्होंने आम लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कहीं। ऐसे किसी भी बात की जानकारी तुरंत प्रशासन को मुहैया कराने का अपील किया। प्रशासन ऐसे तत्वों की निगरानी कर रहा है।
■ पूजा समिति को बिना लाइसेंस कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं –
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पुरुषोत्तम कुमार ने चास अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारीयो को निर्देंश दिया कि किसी भी सूरत में किसी भी पूजा समिति को बिना लाइसेंस के कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं है। इसे शत प्रतिशत सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र में होने वाले पूजा समिति के सदस्यों के अलावा भी अन्य लोगों के नाम और मोबाईल नम्बर लेने का निर्देश दिया।