Bokaro: ज़िले में एक ओर जहाँ अवैध कोयला खनन के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, वहीं अवैध बालू खनन और उसका परिवहन बेरोक-टोक जारी है। विशेषकर बेरमो क्षेत्र में प्रशासन का डंडा कोयला माफियाओं पर सख्ती से चल रहा है। अवैध कोयला माइंस (Rat Holes) को ब्लास्ट कर ध्वस्त किया जा रहा है और छापेमारी की जा रही है। इसके विपरीत बोकारो शहर व उसके आसपास के क्षेत्रों में बिना नंबर प्लेट वाले ट्रैक्टर और डंपर बेधड़क अवैध बालू ढोते देखे जा सकते हैं। न पुलिस, न डीटीओ और न ही माइनिंग विभाग की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई होती नजर आ रही है। हरला थाना और चास मुफ्फसिल क्षेत्र में अवैध बालू खनन चरम पर है, जबकि टाउनशिप के विभिन्न थाना क्षेत्रों से बालू लदे अवैध ट्रैक्टर बिना किसी भय के खुलेआम गुजरते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xफुसरो में मिला 77 टन अवैध कोयला, दो मोटरसाइकिल जब्त
शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर अंचलाधिकारी बेरमो संजीत कुमार की अगुवाई में एक टीम ने बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद अंतर्गत रानीबाग में छापेमारी की। वहां लगभग 77 टन अवैध रूप से जमा किया गया कोयला बरामद किया गया। साथ ही मौके से दो कोयला लदे बोरों वाली मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं।
मुकदमा दर्ज, प्रशासन की सख्ती जारी
पूरी जब्ती को बेरमो थाना के सुपुर्द कर दिया गया है और मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। इस कार्रवाई में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी, बेरमो थाना प्रभारी और स्थानीय पुलिस बल शामिल थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
खनन विभाग ने की कार्रवाई, एक ट्रैक्टर जब्त
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में खनन विभाग ने विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया। जिसमें चास मुफ्फसिल थाना अंतर्गत तेलमच्चों पुराना पुल के समीप, पुपुनकीबेड़ा में अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए 01 ट्रैक्टर को जब्त किया गया। जिसे विधिवत जब्त कर चास मुफ्फसिल थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने दी।