Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में अपर समाहर्ता सादात अनवर ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में झारखंड राज्य फसल राहत योजना के सफल संचालन को लेकर जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में योजना के प्रचालन मार्गनिर्देशिका की विस्तृत जानकारी अंचलाधिकारियों को दी। अपर समाहर्ता ने बताया कि कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा फसल राहत योजना की शुरूआत की गई है। जिससे कि प्राकृतिक आपदा और प्राकृतिक दुर्घटनाओं के कारण फसल क्षति की स्थिति में कृषकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।
झारखंड राज्य फसल राहत योजना किसानों को प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति के मामले में सुरक्षा कवच प्रदान करने तथा एक निश्चित आर्थिक सहायता प्रदान करने के संकल्प को पूरा करेगा। *योजना के बेहतर कार्यान्वयनए अनुश्रवण, समन्वय और सूचना के प्रवाह को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर निगरानी समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया।
अपर समाहर्ता ने जिले के सभी गांवों में योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शतप्रतिशत किसानों का योजना के तहत निबंधन कराने का निर्देश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी को कृषक मित्रों/बीटीएम/एटीएम/जन सेवकों द्वारा इसका प्रचार प्रसार कराने व किसानों के निबंधन को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने कृषक संपर्क अभियान चलाने को कहा।
वहीं, राजस्व संग्रह का भी अपर समाहर्ता ने समीक्षा किया। इस क्रम में उन्होंने विभागवार राजस्व लक्ष्य व अर्जित लक्ष्य की समीक्षा की। उन्होंने योजनाबद्ध लक्ष्य अनुरूप कार्य करने को कहा। राजस्व संग्रह में तेजी लाने की बात कहीं। लंबित दाखिल – खारीज के निष्पादन का भी निर्देश दिया।
बैठक में राष्ट्रीय राज्य मार्ग प्राधिकरण, सेंट्रल कोल्ड लिमिटेड से संबंधित भूमि अधिग्रहण एवं भूमि से संबंधित मामलों की भी समीक्षा कर संबंधित अंचलाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया। अपर समाहर्ता ने पीएम किसान योजना के शेष लाभुकों का भी ई – केवाईसी सुनिश्चित करने के लिए अंचलाधिकारी को निर्देश दिया।
बैठक में डीसीएलआर श्री जेम्स सुरीन, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचलाधिकारी, डीपीएमयू के संजय कुमार आदि उपस्थित थे।