Bokaro: 80 वर्षीय शीला राय शर्मा की पुस्तक “खिड़की” का विमोचन बोकारो इस्पात संयत्र के निदेशक प्रभारी अमरेन्दु प्रकाश द्वारा किया गया। इक्कीस कहानियों का यह उनका पहला कहानी संग्रह दिल्ली के प्रभात प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है। शीला राय शर्मा पिछले चार दशकों से भी अधिक समय से बोकारो में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं और नयी पीढ़ी के निर्माण में निरंतर जुटी हुई हैं। लगभग अस्सी वर्ष की उम्र में ऐसे संकलन का छपना बहुत ही विलक्षण उपलब्धि है। समारोह में रंजिता शरण सिंह, उप महाप्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ने पुस्तक के कुछ अंश पढ़े और कुछ कहानियों की विवेचना की। बोकारो की बेहतरीन गायिका नम्रता वर्मा ने ग़ज़ल प्रस्तुति की।
अमरेन्दु प्रकाश ने कहा कि यह सभी बोकारोवासियों के लिए बहुत ही हर्ष और गर्व का विषय है। कहानियाँ इतनी बेहतरीन हैं कि हम इस्पात बनाने वालों के भी मन को छूती हैं। रीता प्रसाद ने कहा कि श्रीमती शीला बहुत ही विलक्षण व्यक्तित्व की धनी हैं और हम सब के लिए प्रेरणा की श्रोत हैं। सपन कुमार ने कहा कि जिस उम्र में सामान्य लोग अवकाश प्राप्त कर घर बैठ जाते हैं, उस उम्र में तन्मयता से शिक्षण कार्य में जुड़े रहने के साथ-साथ एक कहानी संग्रह की रचना करना अद्भुत कार्य है।
हिन्दी साहित्य जगत की बहुचर्चित लेखिका मैत्रेयी पुष्पा ने लेखिका को भाषा के महीन रेशों से बुनी जाने वाली कहानी के लिए साधुवाद दिया है। दूरदर्शन और आकाशवाणी के महानिदेशक रहे प्रसिद्ध कवि और लेखक श्री लीलाधर मंडलोई ने पुस्तक को कहानीकार की अपनी संवेदना, कथ्य और कहन का संसार कहा। यह भी कि पुस्तक निजता का ऐसा हस्ताक्षर है जो मौलिक है। रक्षा मंत्रालय के अवकाशप्राप्त निदेशक एवं चर्चित कवि उपेंद्र कुमार ने पुस्तक की भूमिका में लिखा है कि लेखिका के कहन में ऐसी किस्सागोई है, ऐसी मानवीय संवेदना है कि कहानी आगे बढ़ती जाती है।
समारोह में पेन्टेकोस्टल असेंबली स्कूल की मुख्य शिक्षा अधिकारी रीता प्रसाद, निदेशक डी एन प्रसाद, प्रधानाध्यापिका करुणा प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक, बोकारो के प्रबंधक श्री सपन कुमार, धनबाद के प्रबंधक श्री नवीन कुमार, बोकारो इस्पात संयत्र के सीजीएम आलोक वर्मा, कृशन चंद के अलावा शीला के अनेक सहकर्मी, विद्यार्थी एवं परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। समारोह में कोविड मानकों का अनुपालन करते हुए सौ से कम लोग एकत्रित हुए।
रंजिता शरण सिंह ने जानकारी दी कि पुस्तक अमेजन, फ्लिपकार्ट और प्रभात पब्लिकेशन की साइट पर उपलब्ध है। अमेजन पर पहले ही दिन यह पुस्तक नयी रिलीज्ड पुस्तकों में तीसरे स्थान पर आ गई। शीघ्र ही यह पुस्तक बोकारो के मुख्य पुस्तक विक्रेताओं स्टूडेंट फ्रेंड, बुक फाइंड आदि के पास उपलब्ध होगी