Bokaro: इस वर्ष आज गुरुवार को सेक्टर 9 हटिया मोड एनायत चौक में शहीद एनायत वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम ज़िले के नक्सल प्रभावित नावाडीह इलाके के कंजकीरो में बारूदी सुरंग विस्फोट में शहीद एनायत हुसैन की समृति में रखा गया था।
इस घटना में शहीद एनायत हुसैन सहित 17 जवान शहीद हो गए थे। हर वर्ष उन सभी वीर जवानों की समृति में शहीद दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अख्तर अंसारी ने की। संचालकर्ता अयूब अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन योगेन्द्र कुमार ने किया। इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बीडीओ चास, मिथलेश कुमार चौधरी, थाना प्रभारी हरला गजेन्द्र कुमार पांडेय, जिला अध्यक्ष झामुमो हीरालाल मांझी, पूर्व विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक, पूर्व विधायक बेरमो योगेश्वर प्रसाद बाटुल, भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष रोहितलाल सिंह, परिंदा सिंह समाजसेवी सहित अन्य लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
परिंदा सिंह जी ने कहा बहुत कम लोग ही होते है जिन्हे मरने के बाद भी हम याद करते है। इन्ही में से एक थे इनायत अंसारी जिन्होंने अपने राज्य व जिले का नाम रौशन किया। देश के युवा देश प्रेम के लिए आगे आए, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। आज हम सभी युवा को संकल्प लेने की अवस्यक्ता है।
रोहितलाल सिंह ने कहा कम उम्र के नौजवान विस्थापित देश और राज्य के लिए शहीद हो गया। हम सभी के लिए गर्व की बात है। हमारा कर्माटांड का बेटा इस अभियान में शहीद हो गया। शहीदों के मजारों पर हर वर्ष लगेंगे मेले वतन पर मर मिटने वाला का यही निशा होगा।हीरालाल मांझी ने कहा कि जिसने इस देश और राज्य के लिए जान दे दी उस वीर को पूरा समाज हमेशा याद करेगा। इस शहीद के नाम से एक शहीद द्वार होगा। अगले वर्ष हम जब शहादत दिवस मनाएंगे तो उस द्वार के साथ कार्यकर्म करेंगे।
योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि 2006 की घटना बहुत दर्दनाक थी। उग्रवादियों के खात्मे के लिए ये सर्च ऑपरेशन चल रहा था। ये जवान उसी सर्च ऑपरेशन में शहीद हो गए। मैं आप सभी नौजवानो से अपील करता हूं की आप सभी शहीद इनायत से प्रेरणा ले। देश पर मर मिटने वाले को समाज हमेशा याद रखेगा। हम सभी प्रयास करेंगे की उनकी आदमकद प्रतिमा व तोरण द्वार का निर्माण हो।
उमाकांत रजक ने भी कहा कि इनायत ने हम सबों की रक्षा के लिए शहादत दी है। हम सभी राजनीतिक दलों के लोगो से अपील करते है की शहीद इनायत के नाम पर रोड ,पार्क, द्वार बने। समाज में जो अच्छा कार्य करता है उसका नाम हमेशा अमर रहेगा।
साथ ही साथ इस शहादत दिवस कार्यक्रम में शामिल प्रमुख समाज सेवी ब संगठनों के प्रमुख लोगो में अख्तर अंसारी योगेंद्र कुमार, सफायत अंसारी ,यूनुस अंसारी , चुन्नू जी श्री मनीष कुमार पांडेय, गणेश कुमार जी , राजा कुमार, शिवानन्द, बिनोद कुमार जी, डी एन रायजी, सहदेव साव, सुरेश हरि, अरविंद सिंह, अनिता देवी, फिरदौस, गुलाम मुस्तफा,मोनुरिदून अंसारी, मदन, शाहिद, आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।