Bokaro: विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
संगोष्ठी में डॉ आरके गौतम ने अस्थमा से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से इन्हेलर को लेकर कई मिथक हैं जैसे कि बार-बार इनहेलर लेने से इसकी आदत बन जाएगी या बच्चों का विकास रुक जाएगा इत्यादि जो कि सच नहीं है जबकि इनहेलर गर्भावस्था में भी लेना सुरक्षित माना गया हैं.
डॉ अनिल अग्रवाल एवं डॉ साकेत मिश्रा ने भी अस्थमा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला. अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अनिरुद्ध बंदोपाध्याय ने किया.
इस अवसर पर एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ आरके गौतम, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ वर्षा घाणेकर, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अनिरुद्ध बंदोपाध्याय, एसीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ अनिल अग्रवाल, सीनियर डीएमओ (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ साकेत मिश्रा सहित बोकारो जनरल अस्पताल के विभिन्न विभागों के चिकित्सक उपस्थित थे.