Bokaro: सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार ने अस्पताल के विभिन्न विभागों में नोडल पदाधिकारी बनाया हैं। सदर अस्पताल के सात चिकित्सकों को नोडल पदाधिकारी की जवाबदेही सौंपी गई है। वे अपने-अपने विभाग की चिकित्सकीय व्यवस्था की देखरेख करेंगे और प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेंगे।
यह चिकित्सक बनाये गए नोडल पदाधिकारी
सदर अस्पताल के आकस्मिक विभाग के डा. नसीम, आईसीयू के डा. मदन, एसएनसीयू के डा. इमरान असगर, पीकू वार्ड के डा. पंकज भूषण, सर्जरी के डा. महेंद्र प्रसाद, महिला वार्ड की डा. निरोज जोजो और जेनरल वार्ड के डा. ज्योति लाल नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं।
बता दें कि, सदर अस्पताल ड्यूटी रोस्टर को लेकर हमेशा चर्चे में रहा है। अस्पताल के चिकित्सकों के दबाव और बेहतर चिकित्सकीय व्यवस्था को लेकर पिछले कुछ महीनों से कई बार ड्यूटी रोस्टर में फेरबदल करना पड़ा। बावजूद, अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था में कोई विशेष अंतर देखने को नहीं मिला। ऐसे में सिविल सर्जन की ओर से अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए नई पहल की शुरूआत की गई। अब यह नई पहल सदर अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्था को कितना मजबूती प्रदान करेगी, यह आने वाले वक्त ही बताएगा।