Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति (Road Safety) की बैठक की। मौके पर धनबाद सांसद प्रतिनिधि आर एन ओझा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि वीरभद्र सिंह, बोकारो विधायक प्रतिनिधि संजय त्यागी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अनंत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की। जिला परिवहन पदाधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में दिए निर्देशों का अनुपालन किया गया है। जिले में ज्यादातर सड़क दर्घटनाएं राष्ट्रीय राज्य मार्ग 32 एवं 23 पर हो रही है।
नवंबर माह में कुल 28 दुर्घटनाएं हुई। जिसमें मृतकों की संख्या 18 एवं गंभीर रूप से घायलों की संख्या 17 है। जिले से गुजरने वाली सड़कों पर चिन्हित 16 ब्लैक स्पाट पर एक भी दुर्घटना नहीं हुई है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों को कागजी कार्रवाई जल्द से जल्द से पूर्ण करते हुए मुआवजा राशि उपलब्ध कराने को लेकर आपदा प्रबंधन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में अंचल एवं थाना स्तर पर आवेदन लंबित होने की बात सामने आई। जिस पर अंचल स्तर से आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए जिला में उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त ने दोनों अनुमंडल पदाधिकारी चास एवं बेरमों को नोडल पदाधिकारी बनाने का निर्देश दिया। कहा कि दोनों अनुमंडल पदाधिकारी अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचलों से लंबित आवेदनों का निष्पादन त्वरित कराएंगे। इस माह अक्टूबर माह तक के सभी मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में माह नवंबर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के सदर अस्पताल – विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार कुल 173 लोगों का किया गया है। जिसमें से मात्र 59 लोगों की विवरणी आइआरएडी पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री कर दिया गया हैं, जबकि 108 लोगों का ऑनलाइन इंट्री कार्य लंबित है। इस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसा नहीं करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट लंबित होने पर भी नाराजगी जताते हुए ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज को जरूरी निर्देश दिया।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर बने अवैध कट को बंद करने का कार्य किया गया है और प्रगति पर भी है। सभी अवैध कट को जल्द बंद कर लिया जाएगा। चास के जोधाडीह मोड़ से – सिद्धोकान्हों चौक तक वाली सड़क में कट के लिए संयुक्त निरीक्षण पथ निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राज मार्ग के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा।
समिति के समक्ष जिला परिवहन पदाधिकारी ने परिवहन विभाग द्वारा नवंबर माह में 92 ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित किया गया है। परिवहन विभाग ने 0544 वाहनों की जांच कर दण्ड स्वरूप 11 लाख 08 हजार का जुर्माना वसूला है। उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए 28 मामलों में 17 को जेल भेजा है एवं 07 लाख 63 हजार संधान शुल्क वसूला है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अलग – अलग जांच अभियान चलाकर नवंबर माह में 06 लाख 500 रुपए का जुर्माना वसूला है।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित ट्राफिक डीएसपी पुनम मिंज एवं जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार को सक्रिय वाहन जांच अभियान चलाने को निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।
बैठक में धनबाद सांसद प्रतिनिधि, बेरमो विधायक प्रतिनिधि, चंदनकियारी विधायक प्रतिनिधि आदि ने अपने – अपने क्षेत्र में सड़क – सुरक्षा से संबंधित स्थानीय समस्याओं एवं उसके निदान का सुझाव दिया। जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को ठोस कदम उठाने को कहा। प्रतिनिधियों ने सड़क किनारे संचालित शराब दुकानों के समीप ही शराब के सेवन करें जाने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संयुक्त औचक जांच कर कार्रवाई करने एवं शराब दुकान संचालकों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि दुकान के समीप शराब का कोई शेवन नहीं करेगा।
मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, नगर परिषद चास की कार्यपालक पदाधिकारी श्री छवि बाला बरला, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह,सड़क कार्य विभाग के अभियंता, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के कार्यपालक अभियंता, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।