Hindi News

Bokaro: खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना अनुमोदित


Bokaro: बोकारो क्लब सभागार में मंगलवार को जिला परिषद की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने किया। मौके पर मुख्यालय कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., सांसद-विधायक प्रतिनिधि, जिप उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अभिनित सुरज,सभी जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, तकनीकी टीम, प्रदान एनजीओ प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने जिला परिषद सदस्यों-प्रखंड प्रमुखों को संबोधित करते हुए जिला परिषद द्वारा जिले में किए गए कार्यों एवं अर्जित राजस्व की जानकारी दी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जैनामोड़ स्थित 17 दुकानों को अलग – अलग लोगों को आवंटित कर दिया गया है, इससे जिला परिषद को 21 लाख रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है। वहीं, वेंडर निबंधन का कार्य भी किया गया है, कुल 344 वेंडर निबंधित हुए हैं, इससे जिला परिषद को राजस्व लगभग एक करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं।

पहली बार वेंडरों का निबंधन आनलाइन तरीके से किया गया है, उन्हें प्रमाण पत्र भी आनलाइन की उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा 15 वें. वित्त आयोग के तहत लिए गए 27 योजनाओं जिसकी लागत लगभग 2.50 करोड़ है, कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा पेटरवार बस स्टैंड का भी निलामी कर जिला परिषद ने राजस्व अर्जित किया है। उधर, उप स्वास्थ्य केंद्र/रविंद्र भवन आदि का कार्य भी जल्द शुरू होने वाला है।

मौके पर जिला परिषद की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने कहा कि जिले के किसानों को समृद्ध बनाने, उनके आय में बढ़ोतरी करने एवं कृषि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना को सभी जिला परिषद क्षेत्रों में अधिष्ठापित किया जाना है। इस पर सभी जिला परिषद सदस्यों द्वारा जिन दो पंचायतों को चिन्हित करते हुए अनुशंसा की गई है, उन्हीं पंचायतों को लिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा भौतिक सत्यापन कर चिन्हित पंचायतों के वैसे स्थानों को सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए मार्किंग किया गया है, जहां पिछले पांच वर्षों से सालों भर पानी का श्रोत उपलब्ध है।

बैठक में जिले में प्रदान संस्था के सहयोग से कुछ किसानों द्वारा सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना अधिष्ठापित किया गया है। मौके पर संस्था ने विस्तार से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना के संबंध में प्रदान संस्था के जुब्बा प्रीतम ने सदस्यों को जानकारी दी। मौके पर दो किसानों व संस्था से जुड़े किसानों श्यामा प्रसाद महतो एवं साधु सरण महतो ने अपने अनुभवों/आय में वृद्धि के संबंध में अपने अनुभवों को साझा किया।

बैठक में जिला पंचायतीराज पदाधिकारी अभिनित सुरज ने जिप सदस्यों द्वारा अनुशंसित पंचायतों/स्थानों के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया। सर्व सहमति से सभी सदस्यों ने सोलर आधारित लिफ्ट सिंचाई योजना को अनुमोदित किया।

मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी/जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता कुमारी ने आज का दिन महत्वपूर्ण बताया। क्षेत्र के किसानों को इससे फायदा होगा। डीएमएफटी एवं पंचायत समिति स्तर से भी ऐसी योजनाएं लिए जाने की बात कहीं। मौके पर कई जिला परिषद सदस्यों/प्रखंड प्रमुखों ने अपनी बात रखीं एवं सुझाव दिया।

बैठक में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि धनबाद/गिरिडीह क्रमशः आर एन ओझा, नवीन कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि गोमिया  संटू कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि बेरमो विनोद कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी  जयदेव राय आदि ने अपनी बात रखीं/सुझाव दिया।

बैठक में धन्यवाद ज्ञापन जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने दिया। मौके पर कार्यपालक अभियंता जिला परिषद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, पंकज दूबे, जिला परिषद के कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!