Bokaro: रानीपोखर गांव की कच्ची सड़क कीचड़मय होने एवं इससे आमजनों को हो रही परेशानी का मामला प्रकाश में आने के बाद शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने मामले में संज्ञान लेते हुए सड़क का निर्माण जिले के डीएमएफटी मद से कराने का निर्देश दिया है।
इस बाबत उपायुक्त ने तकनीकी टीम को सड़क निर्माण को लेकर प्राक्कलन तैयार करने का जरूरी दिशा-निर्देश दिया है। वहीं, चास बीडीओ को भी इसको लेकर निर्देशित किया है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जानकारी हो कि, रानीपोखर गांव की कच्ची सड़क भारी वाहनों के परिचालन से जर्जर हो गई है। पिछले दिनों हुए बारिश के कारण सड़क कीचड़मय हो गया था। जिससे स्कूली बच्चों एवं आमजनों को सड़क से आने-जाने में परेशानी हो रही है।