बोकारो पुलिस ने टू टैंक गार्डेन में डकैती की साजिश रच रहे दो अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर नगर डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी टीम ने यह कार्रवाई की। मौके से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां बरामद हुईं। फरार अपराधियों की तलाश जारी है। त्वरित कार्रवाई से बोकारो में बड़ी वारदात टल गई।
गुप्त सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
बोकारो पुलिस को 14 सितंबर की रात सूचना मिली कि बीएस सिटी थाना क्षेत्र के टू टैंक गार्डेन में कुछ अपराधी हथियारों से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने नगर डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया।

दो अपराधी रंगेहाथ पकड़े गए
छापामारी टीम ने घेराबंदी कर मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया, जबकि अन्य फरार हो गए। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा और तीन जिंदा गोलियां बरामद हुईं। फरार अपराधियों की तलाश जारी है।
अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों में पटना खटाल निवासी राजकुमार यादव उर्फ बिक्की उर्फ लोला (20 वर्ष) और दुर्गा स्थान दुंदीबाग निवासी कुनाल कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं।
टीम की सराहनीय भूमिका
इस अभियान में थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास के नेतृत्व में 12 पुलिसकर्मी शामिल रहे। उनकी त्वरित कार्रवाई से बोकारो में एक बड़ी वारदात टल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
