B S City

Rotary Club: सावन संध्या में चंद्रयान के चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग का मनाया गया जश्न


Bokaro: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो स्टील सिटी द्वारा सावन संध्या का मन भावन सावन आयो रे… नामक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजित शनिवार रात्रि क्लब के पॉल हैरिस सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों द्वारा सावन पर आधारित गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत के चंद्रयान ३ के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की उपलब्धि पर जश्न मनाकर किया गया। तदोपरांत रंगारंग शुरुआत कुंजला ने अपनी टीम के साथ मिलकर मधुर वाणी मे कजरी की प्रस्तुति से की, जिसे सभी उपास्थित लोगों ने काफ़ी सराहा।

युवा पीढ़ी के रोटेरियन सदस्यों ने नवीन ऊर्जा से भरपूर नृत्य प्रर्दशन कर सब का दिल जीत लिया जिस में श्रीमोई, जेसिंटा, रो. तुषार और रो. अनीश का प्रर्दशन विशेष रूप से उल्लेखनीय था। रो. मानसी और रानी अग्रवाल ने भी बेहतरीन नृत्य प्रर्दशन किया। नृत्यकला में मंजी हुई पुरानी कलाकार रोटेरियन अलका, खोनेन, एवं बिन्नी का नृत्य प्रर्दशन सदैव की तरह उत्कृष्ट रहा।

उम्र के ढलान पर और जीवन के उत्तरार्ध में भी रो. अनिल त्रेहान एवं पूनम त्रेहान, रो. भवानी शंकर जायसवाल एवं शीला जायसवाल और रो. घनश्याम दास एवं नीलम की उमंग और उत्साह से भरे युगल नृत्य की प्रस्तुति पर तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। रो. हरदीप ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर भांगड़ा द्वारा सबका मन मोह लिया।

रो. संजय जैन , सुनीता जैन, रो. डॉक्टर राजदीप एवं ए जी संध्या राज, रो. संजय तिवारी, अनुपमा तिवारी और रो प्रदीप रे और चंद्रिमा रे ने विभिन्न लोकप्रिय गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।
इसके अलावा भी कई प्रशंसनीय प्रस्तुतियां हुईं।

अंत में रो. मन्नू श्रीवास्तव ने अपने विशिष्ट अंदाज़ में एलेक्सा को केंद्र में रखकर मनभावन स्किट पेश किया जिसे देखकर पूरी सभा में हंसी और आनंद का वातावरण बन गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रो. चंद्रिमा रे ने किया।रोटरी क्लब चास और रोटरी क्लब ऑफ मिड्टाउन कपल्स के सदस्यों ने भी इस कार्यक्रम में काफी संख्या में हिस्सा लिया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!