Bokaro: शादी में बारातियों के लिए महंगे और ब्रांडेड शराब की बोतल पटना ले जा रहे 20 वर्षीय युवक को रेलवे प्रोटेक्शन फाॅर्स (RPF) की टीम ने बोकारो रेलवे स्टेशन पर गिरफतार कर लिया। आरोपी पटना का रहनेवाला है और बुधवार रात मौर्या एक्सप्रेस पकड़ने के लिए बोकारो रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
बोकारो आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी, राजकुमार साव ने कहा कि आरोपी प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू कुमार को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उसके पास से हाई ब्रांड की 27 शराब की बोतले बरामद हुई है। जिसकी कीमत 25 हज़ार रूपये से ऊपर आंकी जा रही है।
बताया जा रहा है कि आईपीएफ की टीम ने आरोपी को प्लेटफार्म नंबर एक पर भारी ट्रॉली बैग के साथ घूमते हुए पाया। शक होने पर जब टीम ने उसके ट्राली बैग की जांच की तो पाया की वह शराब की बोतलों से पूरी भरी हुई है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपनी पहचान प्रियांशु कुमार उर्फ गोलू कुमार राजीव नगर, पटना (बिहार) बताया।
ट्रॉली बैग में कुल 27 बोतल यानि 10 पीस बकार्डी, 15 पीस रॉयल स्टैग और 02 पीस ब्लैक डॉग की बोतले थी। मांगने पर आरोपी ने उक्त शराब की कोई वैध प्राधिकार, रसीद या चालान प्रस्तुत करने में विफल रहा। आरपीएफ ने शराब की बोतलों को जब्त कर लिया और राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को सूचना दे दी।