Bokaro: बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) से शनिवार शाम एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के भाग जाने से पुरे इलाके में खलबली मच गई। हालांकि उस मरीज के भागने के तुरंत बाद कोरोना वार्ड की सिस्टर ने हल्ला मचा दिया। बीजीएच के गार्ड ने उसका पीछा कर Sector-9 तरफ वाले गेट के बाहर फल दुकान के करीब उसे रोक लिया। पर लाख समझाने के बाद भी वह मरीज अस्पताल लौटने को तैयार नहीं हुआ। उस रोड की ट्रैफिक को कुछ देर के लिए बगल वाले लेन से डाइवर्ट कर दिया गया।
मरीज अपना मास्क चेहरे से नीचे सरका कर रोड पर बैठ गया और मोबाइल फ़ोन पर बात करने लगा। लोग दूर से खड़े होकर तमाशा देखने लगे। अपने सुरक्षा को देखते हुए गार्ड भी उसके पास जाने से बचने लगे। इसी बीच बीजीएच ने जिला स्वास्थ विभाग को खबर कर दी, वहां से 108 एम्बुलेंस भेजा गया। जिसमे उक्त मरीज को काफी समझाने-बुझाने के बाद बीजीएच ले जाया गया। अस्पताल पहुंचकर उसे वार्ड ले जाने में भी गार्ड को काफी जद्दोजहत करनी पड़ा। वह एम्बुलेंस से उतरने को तैयार नहीं हो रहा था।
मरीज बीएसएल कर्मी है और रोलिंग मिल में कार्यरत है। वह लोगो को बता रहा था की बीजीएच की व्यवस्था से परेशान होकर वह भागा है। वह सेक्टर 2 का निवासी है। बीजीएच सूत्रों ने बताया की वह मरीज अपने वार्ड से बाहर आ गया था लेकिन अस्पताल के गेट पर ही रोक लिया गया। उसे वापस वार्ड में भर्ती कर लिया गया है। बीजीएच में किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई है।
हालांकि बोकारो में कोरोना के पॉजिटिव मरीज बहुत काम है, पर फिर भी सावधानी जरुरी है। क्युकी मरीज से भी वायरस फैल सकता है। बता दें, बोकारो में कुल चार कोरोना के एक्टिव केस है।