Bokaro: रूस – यूक्रेन (Russia-Ukraine war) के बीच जारी युद्ध में जिले के किसी व्यक्ति के परिजन यूक्रेन में फंसे हुए हों तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिलावासियों से अपील किया है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति से जुड़ी सूचना उनके परिजन जिला नियंत्रण कक्ष 18003452110 एवं 06542-222111 पर उपलब्ध कराएं। जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।
निम्नांकित जानकारी उपलब्ध कराएं –
– फंसे हुए व्यक्ति का नाम –
– पिता/पति का नाम –
– स्थानीय पता –
– स्थानीय अभिभावक का मोबाइल नंबर –
– यूक्रेन में जहां फंसे हैं उस स्थान का नाम –
– यूक्रेन का मोबाइल नंबर –
Bokaro DC, Kuldeep Chaudhary say’s- “District administration is ready for all possible cooperation”.