Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) के सीआरएम -3 में देर रात भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि सीआरएम -3 के पिकलिंग लाइन में एसिड टैंक में आग लगी थी। इससे बीएसएल को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी भी कर्मी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उक्त जगह से दूर काम कर रहे कर्मियों ने घटना की सूचना वरिये अधिकारियों को दी । इसके बाद बीएसएल के अग्निशमन दस्ता को सूचना दी गई । दमकल कर्मियों ने करीब 1.5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना के संबंध में बोकारो इस्पात प्रबंधन के प्रवक्ता मणिकांत धान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

