Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के टेक्निकल सेल विभाग में ” मिशन – 2 टन ग्रीन हाउस गैस एमिशन प्रति टन क्रूड स्टील ” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए अजय कुमार ने भविष्य में आने वाले सभी परियोजनाओं के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन में पर्यावरण सम्बंधित दिशा निर्देशों का समावेश करने एवं संयंत्र की ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का सुझाव दिया.
आरम्भ में वरीय प्रबंधक (टेक्निकल सेल) राम जी लाल मीणा ने प्रतिभागियों को एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से वैश्विक एवं राष्ट्रीय स्तर पर जलवायु परिवर्तन एवं ग्रीन हाउस गैस एमिशन से संबंधित विभिन्न मापदंडों एवं इस्पात उत्पादन के संदर्भ में भारत सरकार तथा सेल द्वारा लिए जा रहे सभी नए योजनाओं एवं गतिविधियों से अवगत कराया.
कार्यशाला के दौरान इस्पात उत्पादन के क्षेत्र में वर्त्तमान पैरामीटर एवं मानक आकड़ो तथा विश्व स्तर पर टॉप-5 इस्पात उत्पादन कंपनियों द्वारा ग्रीन हाउस गैस एमिशन से सम्बंधित वर्त्तमान में हासिल एवं प्रस्तावित लक्ष्यों पर चर्चा की गई.
चर्चा के दौरान चाइनीज़ एवं भारतीय इकाइयों द्वारा ग्रीन हाउस गैस एमिशन के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया तथा सेल द्वारा ग्रीन हाउस गैस एमिशन को लेकर प्रस्तावित लक्ष्यों एवं उनकी प्राप्ति के लिए सुझाये गए योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया.
ग्रीनहाउस गैस एमिशन से संबंधित क्विज कम्पीटीशन का आयोजन भी किया गया तथा विजेताओं को अजय कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया.