Bokaro: सेल-बोकारो स्टील प्लांट और मेसर्स अल्ट्रा टेक सीमेंट लिमिटेड तथा ए.सी.सी. सीमेंट लिमिटेड के बीच ब्लास्ट फर्नेस स्लैग की बिक्री के लिए एक दीर्घकालिक समझौते पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय में हस्ताक्षर किया गया. यह समझौता 01.08.2023 से 31.07.2026 तक वैध रहेगा.
बी.एस.एल. के ब्लास्ट फर्नेस से हर माह लगभग 1.5 लाख मीट्रिक टन ग्रेनुलेटेड स्लैंग का उत्पादन होता है. ये स्लैग सीमेंट उद्योगों के लिए कच्चा माल के रूप में प्रयोग किया जाता है. इन अपशिष्ट स्लैग के निपटान के लिए बी.एस.एल. और अल्ट्राटेक सीमेंट तथा ए.सी.सी. सीमेंट, सिंदरी के बीच एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.
इस समझौता के तहत तीन वर्ष की अवधि के दौरान कुल 12,96,000 मीट्रिक टन स्लैग इन सीमेंट प्लांट को आपूर्ति की जाएगी. उपरोक्त अपशिष्ट स्लैग के उचित निपटान से एक ओर जहां सीमेंट उद्योगों को अधिक उत्पादन करने में मदद मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बोकारो स्टील प्लांट में इससे प्रदूषण और कार्बन फुट प्रिंट के प्रभाव को कम करने में मदद मिलेग़ी.
समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार तथा अल्ट्राटेक की ओर से श्री अमरेंद्र कुमार, हेड पाटलिपुत्र सीमेंट वर्क्स, पटना और एसीसी सीमेंट लिमिटेड के डीजीएम (प्रोक्योरमेंट) श्री संजय लाखोटिया ने हस्ताक्षर किए.
अधिशासी निदेशक (संकार्य) बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा समझोत्ता ज्ञापन को सीमेंट संयंत्रों के प्रतिनिधि को सौंपा गया. इस अवसर पर अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी, अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अमिताभ श्रीवास्तव, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एम.पी. सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार भी उपस्थित थे.