Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए बीएसएल ने CSIR-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के साथ किया MOU


Bokaro: सेल-बोकारो स्टील (BSL) प्लांट और सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (CSIR-NML) के बीच एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया. समझौता ज्ञापन पर सेल-बीएसएल के अधिशासी निदेशक(संकार्य) बी के तिवारी तथा सीएसआईआर-एनएमएल के प्रमुख (अनुसंधान योजना और व्यवसाय विकास) डॉ. एस के पाल ने हस्ताक्षर किए.

इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर और सेल-बीएसएल के बीच नवाचार, मौलिक अनुसंधान और प्रौद्योगिकी विकास से संबंधित संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाना है, जिससे नए उत्पाद विकास, उत्पादों और कच्चे माल की गुणवत्ता में सुधार हो सके तथा विशिष्ट ऊर्जा खपत और कार्बन फुटप्रिंट में कमी लाया जा सके.

इस अवसर पर श्री बी के तिवारी ने कहा  कि यह समझौता ज्ञापन बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान और विकास परियोजना में सहयोग करेगा  जिसमें प्रोडक्ट और कच्चे माल की गुणवत्ता में सुधार और प्लांट में कार्बन फुटप्रिंट को कम करना इत्यादि शामिल है.

 उन्होंने विश्वास जताया कि बीएसएल का इस क्षेत्र में अनुभव और सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिकों की तकनीकी ज्ञान का लाभ इस एमओयू के माध्यम से वर्तमान चुनौतियों के लिए इनोवेटिव समाधान निकालने की दिशा में मदद करेगा.  सीएसआईआर-एनएमएल के वैज्ञानिकों ने भी कहा कि इस एमओयू से इस्पात उत्पादन में शोध, इंडस्ट्री 4.0 और डिजिटल ट्रांसफ़ोरमेशन के क्षेत्रों में दोनों पक्षों को मिल कर काम करने के अवसर मिलेंगे.

मुख्य महाप्रबंधक(अनुरक्षण) श्री शरद गुप्ता ने विटनेस के तौर पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक(ईएमडी) श्री पी के बैसाखिया,  मुख्य महाप्रबंधक (सीए एंड सी) श्री बिपिन सरतापे, सीनियर साइंटिस्ट, एमएनपी डिवीजन, सीएसआईआर-एनएमएल डॉ. गणेश चलवाडी,  वैज्ञानिक, एएमपी डिवीजन, सीएसआईआर-एनएमएल डॉ. सुमन तिवारी, सीनियर साइंटिस्ट, एमटीई डिवीजन, सीएसआईआर-एनएमएल श्री बिराज कुमार साहू, श्री सौरभ सिंह, सहायक महाप्रबंधक(ईएमडी) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!