Bokaro: बीएसएल (BSL) के निर्माण के कारण विस्थापित हुए परिवारों के पुत्र एवं पुत्रियां जिन्होंने सेकेंडरी(मैट्रिक) की परीक्षा वर्ष 2021 में पास कर ली है तथा शैक्षणिक वर्ष 2021-23 के लिए किसी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में +2 पाठ्यक्रम/इंटरमीडिएट में दाखिला प्राप्त कर लिया हो, ऐसे छात्रों को बीएसएल बिरसा मुंडा छात्रवृति देगी. छात्रवृति की राशि दो वर्षो के लिए प्रतिमाह 500 रुपये निर्धारित की गई है तथा छात्रवृति की राशि चयनित छात्र के बैंक खाते में तिमाही ऑनलाइन भेजी जायेगी.
छात्रवृतियों की कुल संख्या 25 है तथा ये छात्रवृतियां योग्यता के आधार पर दी जायेगी. बिरसा मुंडा छात्रवृति योजना सिर्फ विस्थापित परिवार के वैध/सौतेले (पुत्र एवं पुत्रियों) के लिए ही उपलब्ध है. वैसे छात्र जिन्होंने इस पाठ्यक्रम में वर्ष 2021–23 के पूर्व ही किसी और सत्र में दाखिला ले लिया हो, वे प्रथम अथवा अनुवर्ती वर्ष के परिणामों के आधार पर इस छात्रवृति योजना के पात्र नहीं होंगे.
छात्रवृति प्राप्त करने के इच्छुक छात्र अपना आवेदन विहित प्रपत्र में आवश्यक दस्तावेज के साथ 23 जनवरी, 2022 तक बीएसएल शिक्षा विभाग के कमरा संख्या 230, नगर सेवा भवन, बोकारो स्टील सिटी में जमा कर सकते हैं.