Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: इंजीनियरों ने फेंके हुए कल-पुर्जो से बना दिया ऐसा पार्क, देखने वाले बोल रहे ‘गजब’


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में काम करने वाले इंजीनियरों में क्रिएटिविटी गजब की है। हालांकि उनके अंदर यह रचनात्मकता पहले भी थी पर काम के प्रेशर में कही दब गई थी। जिसे डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश और ईडी वर्क्स अतनु भौमिक उभारने की कोशिश कर रहे है। इंजीनियरों की कुछ इसी तरह की क्रिएटिविटी का नमूना प्लांट के अंदर बनाए गए हॉट रोल्ड कॉइल फिनिशिंग विभाग (HRCF) के इस पार्क में दिखने को मिला।

प्लांट में फेंके हुए स्क्रैप सामग्री और टूटे-फूटे सामानों को जोड़कर एचआरसीएफ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमीन के छोटे से टुकड़े पर पार्क बना दिया। पार्क भी ऐसा नायब बना है की जो देख रहा है तारीफ करते नहीं थक रहा है। डायरेक्टर इंचार्ज भी बुधवार को अतनु भौमिक और अन्य अधिकारियो के साथ पार्क पहुंचे और उद्धघाटन किया। बहुत देर रुके। एक-एक कर स्क्रैप से बने सब मॉडल को देखा और तारीफ की।

अमरेंदु प्रकाश इस पार्क को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होने अन्य विभागों के अधिकारियो को कहा कि वे भी क्रिएटिविटी दिखाए। बेकार सामग्री का उपयोग कर इसी तरह के पार्क अपने विभागों में विकसित करें। डायरेक्टर इंचार्ज ने इस नायाब पार्क को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह (स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष) के हिस्से के रूप में विकसित किया जाने की घोषणा की।

प्रभारी निदेशक ने कहा कि यह पार्क न केवल संयंत्र में विभिन्न विभागों में हाउसकीपिंग में सुधार करेगा, बल्कि सौंदर्य की दृष्टि से भी आकर्षक है। इसमें कर्मचारी अपने अवकाश के दौरान आराम कर सकते हैं। भौमिक ने भी एचआरसीएफ के टीम की सरहाना की। बताया जा रहा है कि इस पार्क को एचआरसीएफ के सीजीएम (एचआरसीएफ) आरके श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में पूरी तरह से इन-हाउस विकसित किया गया है। इस अवसर पर निदेशक प्रभारी और ईडी ने पार्क में पौधे रोपण किया।

(News input provided by : Chief of communication, BSL, Manikant Dhan)


Similar Posts

7 thoughts on “SAIL-BSL: इंजीनियरों ने फेंके हुए कल-पुर्जो से बना दिया ऐसा पार्क, देखने वाले बोल रहे ‘गजब’
  1. पार्क तो बना देने तो आसान है पर उसका देख भाल करना भी जरूरी है बोकारो में सेक्टर 9मे भी सुंदर पार्क बना था पर खेद है कि आज उसका नामोनिशान नहीं है
    सेक्टर 1से एडियम बिल्डिंग तक रोड के किनारे रेलिंग रख रखाव के अभाव में खराब प्रदर्शन कर रही है

  2. Bokaro mai ek park hai city park jo ki bsl sai nhi sambhal rha .
    Jb koi bahar sai senior adakari aatyai hai tb tb park thik ho jata hai .
    Humary honhar enginers ko jara iss topic par bhi kuch skill devplop kariysir ji

  3. Sail ko Park k saath saath quarter mein do baar jo pani aata tha use bhi dhyan Dena chahiyen pani ki subidha ko pehle k Tarah bahal kerna chahiyen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!