Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: बीएसएल कर्मियों के लिए ऑनलाइन टूर मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ


Bokaro: बीएसएल (BSL) कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन टूर (दौरा) मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया जा रहा है जिसमें वे टूर रिक्वेस्ट आवेदन ऑनलाइन जमा करते हुए टूर एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस नए ऑनलाइन सिस्टम का उद्घाटन 11 नवम्बर को अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी तथा अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद द्वारा किया गया.

उल्लेखनीय है कि इस नए प्रणाली का उद्देश्य टूर एडवांस की प्रक्रिया को पेपरलेस व त्वरित बनाना है. फिलहाल बीएसएल कर्मी इस प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन टूर एडवांस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इसके अलावा, टूर सम्पन्न होने के पश्चात् टूर बिल जमा करने और टूर बिलों की प्रतिपूर्ति और सेटलमेंट के लिए मॉड्यूल भी इस प्रणाली के तहत विकसित किया जा रहा है. जल्द ही मेडिकल रेफरल से संबंधित टूर आवेदन की सुविधा भी इस प्रणाली में शामिल करने की योजना है.

नव-विकसित प्रणाली पूरी तरह से ऑनलाइन, पारदर्शी एवं पेपरलेस है और कर्मी इससे रियल टाइम के आधार पर टूर और एडवांस की मंजूरी के बारे में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. इस सिस्टम में कर्मचारियों के टूर का पुराना डाटा भी उपलब्ध रहेगा.

BSL के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने कहा –

यह प्रयास बीएसएल में  टूर एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया को और अधिक कुशल, त्वरित और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक पहल है.

 

Bokaro: धनतेरस को ले ज्वेलरी शॉप्स में ऑफर की बरसात, आभूषणों की बिक्री बढ़ी


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!