Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा सेक्टर-4 स्थित खेल परिसर में 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर के दौरान इन्टर स्टील प्लांट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इन्टर स्टील प्लांट बैडमिन्टन चैम्पियनशिप में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं जिनमें बोकारो स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, टाटा स्टील, वीआईएसएल, आरआइएनएल एवं एसएसपी की टीमें शामिल हैं.
उद्घाटन सत्र के बाद आरआइएनएल एवं इस्को स्टील प्लांट, टाटा स्टील एवं राउरकेला स्टील प्लांट, वीआईएसएल एवं बोकारो स्टील प्लांट, एसएसपी एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट, आरआइएनएल एवं वीआईएसएल, टाटा स्टील एवं एसएसपी, इस्को स्टील प्लांट एवं बोकारो स्टील प्लांट तथा राउरकेला स्टील प्लांट एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के बीच मैच खेले गये. बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का समापन 12 दिसम्बर को होगा.
बीएसएल के अधिशासी निदेशक(कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप मुख्य ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों से मिलकर उनका परिचय लिया तथा बैडमिन्टन चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया. मुख्य महाप्रबंधक (सेवाएं) संजय कुमार, मुख्य महाप्रबंधक(नगर प्रशासन) बी एस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक(सीईडी) शालिग्राम सिंह, मुख्य महाप्रबंधक(मा.स.वि.) निरंजन कुमार, महाप्रबंधक(नगर प्रशासन-जलापूर्ति) ए के अविनाश, महाप्रबंधक(संपर्क एवं प्रशासन) एन ए सैफी सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.