Bokaro: उधर बुधवार शाम को सेल (SAIL) चेयरमैन सोमा मंडल बोकारो निवास पहुंची, इधर नारा लगाते हुए बोकारो मृत कर्मचारी आश्रित संघ के सदस्य बीएसएल (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश के घर पहुंचकर धरने पर बैठ गए. नियोजन की मांग को लेकर वह लोग रात में डायरेक्टर इंचार्ज के आवास के गेट के सामने गद्दा बिछाकर लेट हुए है. उनसे मिलने का इंतज़ार कर रहे है. धरने में बैठे आश्रितों में कई महिलाएं भी है.
आश्रित का कहना है कि वह अपने हक और अधिकार के लिए धरना दें रहे है. बीएसएल प्रबंधन उनके नियोजन के मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिस कारण उनको डायरेक्टर इंचार्ज के घर के सामने धरना देना पड़ रहा है। वह डायरेक्टर इंचार्ज से मिलकर नियोजन देने का निवेदन करने आये है। ताकि प्रबंधन उनके मांगो को गंभीरता से ले।

आश्रितों ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन को चिट्ठी भेजकर उन्होंने कई बार मामला सुलझाने का आग्रह किया, लेकिन प्रबंधन के अड़ियल रवैये के चलते कुछ नहीं हो रहा है। उनका कहना है कि वह सारे आश्रित डायरेक्टर इंचार्ज से क्रमबद्ध निवेदन करते हैं कि उन्हें नियोजन दिया जाये. उनके पास खोने को कुछ भी नहीं बचा है, अब दिन पर दिन उनकी स्थिति खराब होते जा रही है.
आश्रितों ने यह भी कहा कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है इसलिए वह बोकारो प्रशासन और बोकारो इस्पात प्रबंधन से गुहार लगाते हैं कि उनकी उम्र की सीमा को देखते हुए नियोजन पर जल्द से जल्द पहल करें. उन्होंने बताया कि पूर्व में सारे आश्रितों की नौकरी हो चुकी है.
मौके पर सलाम एहसान जाफर, शेख राजकशोर, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सनी देओल, विपिन हेंब्रम, दुबराज महतो, धनंजय गोप, लक्ष्मी कुमारी, शंभू कुमार, सुबोध गोप, समसुल अंसारी, विनय कुमार सिंह, शिव धान मांझी इत्यादि थे।


