Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बड़ी खबर: पुरे भारत में Inox का बोकारो में सबसे बड़ा निवेश, SAIL-BSL में लगाएगा ग्रीनफील्ड ऑक्सीजन प्लांट


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के चेयरमैन सोमा मंडल के झारखण्ड दौरे के दौरान बड़ी खबर आई है। आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स (Inox Air Products), भारत का सबसे बड़ा औद्योगिक और चिकित्सा गैस निर्माता, झारखंड में सेल के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अपनी दूसरी क्रायोजेनिक एयर सेपरेशन यूनिट (एएसयू) लगाएगा। यह परियोजना भारत में ग्रीनफील्ड ऑक्सीजन प्लांट में आईनॉक्स का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। जिसमे कंपनी का 750 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश होगा।

दोनों कंपनियों के बीच इस पर MOU हुआ है। बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज, अमरेंदु प्रकाश और आईनॉक्स के सीनियर अधिकारी इसमें शामिल थे। बताया जा रहा है कि आईनॉक्स का यह यूनिट प्लांट के अंदर लगेगा। जिसके लिए जगह चिन्हित कर दें दी गई है। बता दें, पिछले महीने बीएसएल को नए ऑक्सीजन प्लांट के लिए मिनिस्ट्री ऑफ़ एनवायरनमेंट एंड फारेस्ट (MOEF) से एनवायरनमेंट क्लीरेंस (EC) मिल चूका है।

आईनॉक्स अपने इस अत्याधुनिक सेपरेशन यूनिट से 2150 टन प्रति दिन (टीपीडी) औद्योगिक गैसों का उत्पादन करेगा, जिसमें 2000 टीपीडी गैसीय ऑक्सीजन, 150 टीपीडी तरल ऑक्सीजन, 1200 टीपीडी गैसीय नाइट्रोजन और 100 टीपीडी आर्गन शामिल हैं। यह प्लांट के चालू हो जाने के बाद, सेल के बोकारो संयंत्र में आईनॉक्स की संयुक्त उत्पादन क्षमता सभी गैसों के लिए 6300 टीपीडी से अधिक हो जाएगी।

प्रतिष्ठित अनुबंध पर हस्ताक्षर करने पर अपने विचार साझा करते हुए, सिद्धार्थ पवन जैन, निदेशक – आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स ने कहा, “सेल के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से हमें गर्व और उत्साह की अनुभूति हो रही है। जबकि यह हमारा अब तक का सबसे बड़ा ग्रीनफील्ड निवेश होने जा रहा है, यह हमारे काम में विश्वसनीयता और निरंतरता का एक प्रमाण भी है”।

जैन ने यह भी कहा कि हम अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत करने के अलावा, अपनी क्षमता वृद्धि और उन क्षेत्रों में विस्तार के माध्यम से देश के विकास अभियान की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। भारत की विकास यात्रा में सेल की भूमिका अभूतपूर्व रही है, और हमारे लिए उनके प्रयासों में भागीदार बनने में सक्षम होना हमारे लिए प्रेरणा का काम करता है, जैसा कि हम राष्ट्र के लिए अपना काम करते हैं।

जैन ने कहा कि “बोकारो स्टील प्लांट में लगाने वाला नया प्लांट न केवल पूर्वी भारत में, बल्कि पूरे देश में महत्वपूर्ण लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता में भारी वृद्धि करेगा। कुल मिलाकर, नए प्लांट पर हस्ताक्षर हमारे पूर्व-केंद्रित विकास के इरादे को दृढ़ता से दोहराता है। ”

भारत के सबसे बड़े स्टील उत्पादकों में से एक, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAIL) के साथ आईनॉक्स की दीर्घकालिक ऑनसाइट गैस आपूर्ति साझेदारी वर्ष 2008 में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में बीओओ आधार पर 1250 टीपीडी क्षमता के अपने पहले क्रायोजेनिक सेपरेशन यूनिट की स्थापना के साथ शुरू हुई। सेल के सेलम प्लांट में भी एक अन्य सेपरेशन यूनिट द्वारा 2011 में 108 टीपीडी क्षमता की स्थापना हुई।

बताया जा रहा है कि आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स अब 6 दशकों से अधिक समय से भारतीय विनिर्माण और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की जरूरतों को पूरा कर रहा है। देश भर में स्थित अपने 45 सेपरेशन यूनिट्स के माध्यम से, आईनॉक्सएपी 3300 टीपीडी से अधिक तरल गैसों का निर्माण करता है, जिसका उद्देश्य देश भर में मौजूदा और साथ ही आगामी चिकित्सा और औद्योगिक विकास गलियारों में समावेशी विकास को मजबूत करना और बढ़ावा देना है।

बोकारो में नए सेपरेशन यूनिट से चिकित्सा और औद्योगिक गैसों की बढ़ी उपलब्धता से झारखंड और देश के पूर्वी हिस्सों में चिकित्सा और औद्योगिक विकास में मदद मिलेगी, इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण और फार्मास्युटिकल क्षेत्र के लिए निरंतर आपूर्ति के अलावा लोहा, इस्पात और ऑटोमोबाइल उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। उनकी उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।

COVID-19 के खिलाफ देश की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, INOX इस नए सेपरेशन यूनिट के साथ लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है। अपनी विशाल क्षमता के साथ, सेपरेशन यूनिट पूर्वी भारत में INOX के लिए मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता को लगभग दोगुना कर देगा।

COVID-19 के दौरान, इनॉक्स अपने सभी 45 सेपरेशन यूनिट में 24X7 उत्पादन सुनिश्चित करके, 550 क्रायोजेनिक ट्रांसपोर्ट टैंक और 600 ड्राइवरों के एक समर्पित बेड़े के माध्यम से 800 से अधिक अस्पतालों को आपूर्ति करके, देश में देश की मेडिकल ऑक्सीजन की 2/3rd से अधिक मांग को पूरा किया।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!