Bokaro Steel Plant (SAIL)

SAIL-BSL Quiz competition: आनंद राज फिर आये No.1, जबरदस्त था मुकाबला


Bokaro: बीएसएल के मानव संसाधन विकास केंद्र में अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए अलग-अलग “प्रेरणा” बिजनेस नामक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूर्वाहन कर्मियों के लिए आयोजित प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि एवं प्रतियोगियों का स्वागत किया गया तथा प्रतियोगिता से सम्बंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दी.

इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पाने वालों में ओसीटी(सीआरएम-1,2) मोहन कुमार पटेल, ओसीटी(सीआरएम-1,2) मनोज कुमार सोरेन थे. वरीय ऑपरेटर टेक(ईएलटीसी) शुवेंद्र कुमार तथा वरीय ऑपरेटर टेक(ईटीएल) प्रियंक राज को द्वितीय स्थान जबकि फिजियोथेरेपी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के रुपलोक कुम्भकार तथा वरीय आपरेटिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) के प्रभात रंजन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता के इस दौर के क्विज मास्टर थे वरीय प्रबंधक(एसआईजीएस) आनंद राज तथा प्रबंधक(ईआरएस) सुभम वर्मा. स्कोरर की भूमिका आर के गुप्ता एवं आर आर पंडा ने निभाई.

अपराहन अधिकारियों के लिए आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया. पुरस्कार पाने वाले टीम में वरीय प्रबंधक(जीयु) एस डब्ल्यू किस्पोटा तथा वरीय प्रबंधक(एसआईजीएस) आनंद राज को प्रथम तथा प्रबंधक(ईआरएस)  सुभम वर्मा एवं प्रबंधक(हॉट स्ट्रिप मिल) आर आर पंडा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि प्रबंधक(सीआरएम-1,2) टी जितेश कुमार एवं प्रबंधक(सीआरएम-3) मोहम्मद सज्जाद एस तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के इस दौर की क्विज मास्टर थी महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) नीता बा तथा वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन विकास) अमित आनंद. स्कोरर की भूमिका अनिता कुमारी, विनय कुमार, सुश्री श्वेता, एवं अतुल कुमार सिंह ने निभाई.

प्रतियोगिता के अंत में टीमों के सदस्यों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) समीर स्वरुप, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन विकास) निरंजन कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) सुश्री नीता बा सहित प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विभिन्न विभागों के प्रतियोगी उपस्थित थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!