Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News Uncategorized

SAIL-BSL: सेल चेयरमैन सोमा मंडल का बोकारो दौरा, कहीं छाई खुशी – तो कहीं गम


Bokaro: जिस वक़्त स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की अध्यक्ष, सोमा मंडल बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का दौरा कर रही थी, बड़ी संख्या में विस्थापित युवा बीएसएल प्रबंधन के खिलाफ एडीएम बिल्डिंग के गेट के बाहर प्रदर्शन का रहे थे। प्रदर्शनकारियों की मांग बस इतनी थी कि वह चेयरमैन से मिलकर अपनी बातों को रखना चाहते है, जिसे नजरअंदाज कर दिया गया।

जिसके बाद, पिछले 12 दिनों से गांधी चौक पर धरना दे रहे विस्थापित अप्रेंटिश संघ के सदस्य भड़क गए और सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन बोकारो निवास में भी हुआ। हालांकि सेल चेयरमैन का दौरा काफी सफल रहा वह प्लांट और टाउनशिप में कई जगह गई चीज़ो को देखा और परखा, पर बोकारो स्टील प्लांट के विस्थापितों का मन रखने में विफल रही।

दुखी हो गए विस्थापित –

हो सकता था की, सेल चेयरमैन से दो मिनट की मुलाकात के बाद विस्थापित संतुष्ट हो जाते, उनका आंदोलन समाप्त हो जाता, जो हो न सका। पहले बीएसएल प्रबंधन और अब चेयरमैन द्वारा नजरअंदाज किये जाने से विस्थापितों के भावना को ठेस पहुंची है। भूख हड़ताल जारी है। आंदोलन की नई रूप-रेखा तैयार हो रही है।

इसके बाद, शुक्रवार शाम को निरसा विधायक अरूप चटर्जी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विस्थापितों को उनकी लड़ाई में समर्थन देते हुए कहा कि वह अब मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर बात करेंगे। शाम को विस्थापित नेता साधु शरण गोप ने भी ब्यान जारी कर कहा कि बोकारो प्रबंधन ने सेल चैयरमेन के दौरा को ओपन नही रख कर संक्षिप्त और सीमित दायरे में रख कर प्लांट का नुकसान किया है। बता दें, विस्थापित आंदोलनकारी हाल में निकले के 146 तकनीशियन प्रशिक्षु पद के वेकन्सी में आयु में छूट और आरक्षण की मांग कर रहे थे।

फिर आस लिए वापस घर लौटे जूनियर ऑफिसर-

भले ही विस्थापितों के मुद्दे को प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया, पर उनके पहले से पे डिस्पैरिटी के खिलाफ गांधी चौक में धरना दे रहे बीएसएल के जूनियर ऑफिसर की मुराद पूरी हो गई। 47 दिन बाद उनका धरना समाप्त हुआ, तम्बू उखड़ गया। ए के सिंह के नेतृत्व में बोसा के प्रतिनिधि मंडल से चेयरमैन से मुलाकात की। चेयरमैन सोम मंडल ने उनकी समस्या का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया है।

सेल चेयरमैन इन जगहों पर गई
सेल अध्यक्ष ने अपनी यात्रा पर पहले जैविक उद्यान में पौधे लगाए और फिर जगन्नाथ मंदिर में पूजा की। संयंत्र के दौरे के दौरान, मंडल ने सभी कर्मचारियों को अपने निर्धारित उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कहा। अनुशासन के साथ काम करें और आगे बढ़ें। ब्लास्ट फर्नेस की मरम्मत नंबर 4 का काम पूरा हो चुका है और इसमें कई नई सुविधाएं जोड़ी गई हैं।

इसके बाद चेयरमैन ने एसएमएस-न्यू (एसएमएस -1) के स्लैब कोस्टर क्षेत्र का दौरा किया, जिसे पिछले साल चालू किया गया था। प्लांट के दौरे के क्रम में, सेल अध्यक्ष ने एसएमएस का भी दौरा किया। संयंत्र के दौरे के बाद, मंडल ने इस्पात भवन में ईआरपी डाटा सेंटर का दौरा किया जहां उन्हें ईआरपी में शामिल नई विशेषताओं के बारे में अवगत कराया गया।

इसके बाद सेल अध्यक्ष ने सेल फुटबॉल अकादमी के छात्रावास का दौरा किया और कैडेटों से बातचीत की। इस दौरान उनके साथ बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश, ईडी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान फुटबॉल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया गया।

दोपहर में सेल अध्यक्ष ने संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में इस वर्ष अब तक संयंत्र के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और इस वित्तीय वर्ष की शेष अवधि की योजना पर चर्चा की गई।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!