Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

SAIL-BSL: इस्पात सचिव ने प्लांट घुमा और फिर कहा कि ‘Green steel compatible technology’ को शामिल करें


Bokaro: केंद्रीय इस्पात सचिव, प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने शनिवार को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कर्मचारियों को संयंत्र के समग्र प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा ताकि प्लांट अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सके। उन्होंने इस्पात संयंत्र के भविष्य के आधुनिकीकरण और विस्तार योजनाओं में हरित इस्पात (Green Steel) संगत प्रौद्योगिकियों को शामिल करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।

त्रिपाठी ने महामारी के पिक के दौरान राष्ट्र को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति में बोकारो स्टील के योगदान की सराहना की। उन्होंने समर्पण की भावना के लिए टीम बीएसएल की भी सराहना की और सर्वांगीण उत्कृष्टता के लिए उनकी क्षमता में विश्वास व्यक्त किया।
बीएसएल ने अगस्त, 2020 से जून, 2021 तक उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश और अन्य सहित 10 से अधिक राज्यों को 18708 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है।

बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के साथ इस्पात सचिव ने कोक ओवन, कच्चा माल हैंडलिंग प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 कन्वर्टर, एसएमएस-न्यू, ऑक्सीजन प्लांट में नए कमीशन किए गए स्लैब कॉस्टर सहित संयंत्र की मुख्य उत्पादन इकाइयों का दौरा किया।

हॉट स्ट्रिप मिल और कोल्ड रोलिंग मिल-3 में उन्हें प्लांट में उत्पादन प्रक्रियाओं और सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बीएसएल को नेशनल वाटर इनोवेशन अवार्ड और ग्रीनटेक एनवायरनमेंट अवार्ड मिलने की तारीफ की। अपने दौरे के दौरान, त्रिपाठी ने महिला समिति द्वारा संचालित सुरभि केंद्र में बीएसएल की सीएसआर गतिविधियों के कुछ लाभार्थियों से भी बातचीत की।

उन्होंने ज्ञान ज्योति योजना के तहत गोद लिए गए बिरहोर के बच्चों, बोकारो निजी आईटीआई के छात्रों, आशा लता केंद्र के छात्रों और महिला समिति के सदस्यों के साथ बातचीत करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई। केंद्रीय इस्पात सचिव ने बोकारो स्टील सिटी के समृद्ध और विविध सांस्कृतिक परिवेश और शहर और आसपास के क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं के पोषण के लिए बीएसएल की प्रतिबद्धता की भी सराहना की।

त्रिपाठी शनिवार दोपहर को बोकारो से टाटा स्टील और सेल माइंस के आगे के दौरे के लिए रवाना हुए। वह झारखंड के चार दिवसीय दौरे पर हैं।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!